Assistant Professor Bharti 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने फैकल्टी के बहुत से पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.
वहीं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद ग्रेड वन और ग्रेड 2 के लिए हैं.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने प्रोफेसर पद के लिए 17 सितंबर तक, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए 18 सितंबर तक और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 19 सितंबर तक अप्लाई किया जा सकता है.
एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन 21 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है.
भर्ती से जुड़ी जरूरी पता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद ने प्रोफेसर पद के डिटेल जानने के लिए iiita.ac.in पर जाएं. ऑफलाइन आवेदन इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद, देवघाट, झलवा, प्रयागराज – 211015 यूपी (इंडिया).
ज्यादा जानकारी के लिए आपको नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – hr.nit.ac.in.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 147 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 47 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के, 44 पद एसोसिएट प्रोफेसर के और 56 पद प्रोफेसर के हैं.
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला के इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस जैसे कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चुनाव किया जाएगा.
इतना होगा वेतनमान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद के सैलरी भी पद के हिसाब से है. प्रोफेसर पद की सैलरी लेवर 14 A के मुताबिक, एसोसिएट पद की सैलरी लेवल 13 A2 के मुताबिक और असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी लेवल 10, 11 और 12 के हिसाब से है.
नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 की सैलरी पे लेवल 12 के हिसाब से है असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 2 पद की सैलरी पे लेवल 11 के हिसाब से. कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 की सैलरी पर लेवल 10 के हिसाब से भी है.
इतना लगेगा शुल्क
एनआईटी अगरतला के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.