/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/y6666666666666666.jpg)
FBI: अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन के असिंस्टेंट डायरेक्टर दिल्ली पहुंचे है। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, जिन्होंने पिछले सप्ताह ही अपना कार्यालय संभाला है, उन्होंने एफबीआई के टॉप अधिकारी का भारत में स्वागत किया है।
FBI के सहयोग को आगे बढ़ाएगा
अमेरिकी दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा, "दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय संचालन के @FBI सहायक निदेशक, रेमंड डूडा का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान, AD Duda भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ FBI के सहयोग को आगे बढ़ाएगा। अंतर्राष्ट्रीय अपराध के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता है।"
[caption id="attachment_210387" align="alignnone" width="1075"]
FBI के असिंस्टेंट डायरेक्टर[/caption]
बता दें कि डूडा फरवरी 2022 में एफबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन के असिंस्टेंट डायरेक्टर बने। FBI के एक बयान के अनुसार, उन्होंने हाल ही में यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी में एक अन्य एजेंसी में सहायक-निदेशक स्तर पर काम किया था।
डूडा 1991 में एक स्पेशल एजेंट के रूप में FBI में शामिल हुए और उन्हें उत्तरी कैरोलिना में चार्लोट फील्ड कार्यालय में बैंक और बीमा धोखाधड़ी और अन्य सफेदपोश अपराधों पर काम करने के लिए नियुक्त किया गया। 1995 में, उन्हें शार्लोट सेफ स्ट्रीट्स टास्क फोर्स में ट्रांसफर कर दिया गया। यह टास्ट फोर्स हिंसक अपराधों की जांच पर केंद्रित थी। उन्हें 2005 में टास्क फोर्स सुपरवाइज़र और 2008 में शार्लोट के संयुक्त आतंकवाद टास्क फोर्स के सुपरवाइज़र के रूप में प्रमोशन दिया गया था।
कैसे काम करता है FBI
संघीय जांच विभाग (federal investigation department ) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक एजेंसी है जो कि अपराधों की जांच करती है। साथ ही यह खुफिया एजेंसी के रूप में भी कार्य करती है। संघीय अपराधों की जांच के साथ यह भ्रष्टाचार , अपराध, हिंसात्मक अपराध, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय आपराधिक संगठनों आदि का पता लगाने का काम करती है।
इसके साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय अपराध और अपराधियों के मामलों के लिए यह विदेशी एजेंसियों के साथ सुविधा का आदान-प्रदान भी करती है। इस काम के लिए इसके कई ब्रांच है तथा इसने विदेशों में कई संपर्कों को बना रखा है। Federal Bureau Of Investigation अमेरिका के न्याय विभाग के अंतर्गत कार्य करता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें