CG Congress Worker Conference: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और उपचुनाव से पहले कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को चार्ज करने जा रही है। 20 अक्टूबर से कांग्रेस का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होगा। कांग्रेस की इस कवायद को लेकर बीजेपी भी सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (CG Congress Worker Conference) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। अब कार्यकर्ताओं की निराशा दूर करने के लिए प्रदेश में सम्मेलन किया जाएंगे। ताकि आने वाले निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जा सके।
प्रदेशभर में सम्मेलन करेगी कांग्रेस
कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव (CG Congress Worker Conference) से पहले अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत और एक्टिव करना चाह रही है। दो चुनावों में मिली निराशा के बाद कार्यकर्ताओं में पार्टी फिर से जोश भरना चाहती है। इसको लेकर अब कांग्रेस प्रदेशभर की विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है। प्रदेशभर में सम्मेलन 20 अक्टूबर से आयोजित किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: जशपुर में दशहरा देखकर लौट रही लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन की मौत
कार्यकर्ताओं को मोटिवेट करेंगे पीसीसी चीफ
प्रदेशभर में 20 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कार्यकर्ता (CG Congress Worker Conference) सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ दीपक बैज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से नगरीय निकाय और उपचुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ ही कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी दी जाएगी। बीते दिनों हुई न्याय यात्रा के बाद अब पीसीसी चीफ, विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज (CG Congress Worker Conference) करने में जुटी है, तो मिशन मोड में रहने वाली बीजेपी की भी अपनी तैयारी है। सदस्यता अभियान के जरिए बीजेपी जनता की नब्ज टटोल रही है, तो विपक्षी पार्टी पर तंज भी कस रही है। बीजेपी ने तंज कसा है कि कांग्रेस को जनता ने दोनों चुनावों में नकार दिया है। बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है। बीजेपी के सदस्यता अभियान में लोग तेजी से जुड़ रहे हैं।
विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कार्यकर्ताओं की 60 साल में याद नहीं आई। अब जब जनता ने नकार दिया है। तब कार्यकर्ताओं को पूछ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी: कलाकारों के लिए खुलेगा बॉलीवुड का रास्ता, प्रदेश सरकार बनाएगी फिल्म सिटी