Chhattisgarh budget sessio
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में बन रहे नए विधानसभा भवन को लेकर स्पीकर ने बयान देते हुए बड़ी बात कही है। विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत ने एक पीसी में जानकारी दी है कि कोरोना के चलते सारी चीजें प्रभावित रहीं। जिसके चलते इस कार्यकाल में नए विधानसभा में बैठकें नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा की ठीक इसी तरह की स्थिति लोकसभा की भी है।
CG budget session
नवा रायपुर की स्पीकर हाउस को लेकर जाकारी दी गई है कि स्पीकर हाउस का काम भी मंत्रियों के निवास से पीछे चल रहा है। स्पीकर ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि मंत्रियों के मकान के निर्माण का काम भी काफी तेज गति से चल रहा है। आगे जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्रियों का नया कमरा बनकर तैयार हो गया है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से बने 14 कमरों में बैठक इसी सत्र में सभी मंत्री अपना कार्य कर सकेंगे।
budget session 2023
विधानसभा स्पीकर चरणदास महंत ने बजट सत्र को लेकर दी जानकारी दी है कि 1 मार्च से शुरु हो रहा बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा। इस सत्र सत्र में कुल 14 बैठकें होनी है। 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत होगी। 6 मार्च के दिन सीएम भूपेश बघेल खुद छत्तीसढ़ का बजट पेश करेंगे। सत्र के लिए अब तक 1730 प्रश्न लगाए गए हैं, जिनमें 1696 ऑनलाइन लगे हुए हैं। इसके साथ ही शासकीय संकल्प की 9 सूचना आई हुई हैं।