भोपाल। कोरोना का संक्रमण पूरे प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है अब तक कई मंत्री और विधायक Speaker Girish Gautam Corona Positive इसकी चपेट में आ चुके हैं। मंत्रियों विधायकों के साथ बड़ी संख्या में प्रदेश में रोजाना कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं। अब मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया।मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जाँच करवा लें। @MPVidhanSabha
— Girish Gautam (@Girish_gautammp) January 15, 2022
ट्वीट कर विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना को भी टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर रखा है, पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन से अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें। आपको बता दें कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते जा रहे हैं हालांकि सरकार इस को लेकर चिंतित भी नजर आ रही है सरकार ने यहां के अधिकारियों से बात की और लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती के आदेश दिए।