Advertisment

MP विधानसभा का बजट सत्र: जयवर्धन ने कहा बसों के टेंडर में घोटाला हुआ, विजयवर्गीय बोले- जांच कराएंगे!

MP News: MP विधानसभा का बजट सत्र के दौरान जयवर्धन सिंह ने कहा कि बसों के टेंडर में घोटाला हुआ है तो इसपर विजयवर्गीय बोले की हम जांच कराएंगे।

author-image
aman sharma
MP विधानसभा का बजट सत्र: जयवर्धन ने कहा बसों के टेंडर में घोटाला हुआ, विजयवर्गीय बोले- जांच कराएंगे!

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (MP News) के चौथे दिन भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले के मामले में सरकार को जमकर घेरा और सदन में नारेबाजी की। इस बीच कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (MP News) ने ध्यानकर्षण के जरिए सवाल पूछा की- अमृत योजना के जरिए बसों के लिए 2 टेंडर जारी किए गए थे। इसके मुताबिक भोपाल में 450 बसें आनी थीं, जबकि सिर्फ 15 ही आईं, वहीं, उन्होंने इसके बाद पूछा कि जबलपुर में 200 बसें आनी थी लेकिन सिर्फ 50 बसें ही अभी तक आ पाई।

Advertisment

जयवर्धन सरकार से पूछा कि- इस मामले को लेकर सरकार (MP News) ने ठेकेदार के खिलाफ क्या कार्रवाई की और अब तक कितना फंड जारी किया गया। जयवर्धन के इस सवाल पर इस पर जवाब देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि जैसे-जैसे यात्री संख्या बढ़ेगी, बसों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। मंत्री ने इस मामले में विभाग प्रमुख सचिव को जांच के भी आदेश दिए हैं, उनका कहना है कि कुछ गलत हुआ है तो सरकार जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

सामाजिक न्याय मंत्री ने पेंशन बंद पर क्या कहा

विधानसभा सदन में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (MP News) ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद नहीं की गई है और ना ही इसे बंद किया जाएगा। सिर्फ समय-समय पर भौतिक सत्यापन और e-kyc का किया जा रहा है।

न्याय मंत्री ने ये जानकारी विधानसभा (MP News) में कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के ध्यायनाकर्षण के जवाब में दी। उनका कहना था कि पात्र लोगों की पेंशन बंद की जा रही है, अब फिर से बुजुर्गों को आवेदन कर आधार कार्ड के हिसाब से अप्लाय करना पड़ रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें-MP Budget Session Live: मध्यप्रदेश विधानसभा 2024 का बजट सत्र का चौथा दिन, विपक्ष ने कहा क्या बुजुर्ग पेंशन बंद कर दी?

ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ससुराल में पति ने दी जान, सुसाइड नोट में पत्नी का नाम; घटना के 10 दिन बाद भी नहीं ली सुध

Advertisment
चैनल से जुड़ें