/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/assembly-elections-congress-observer-will-go-to-goa-to-analyze-the-election-defeat-at.jpg)
पणजी । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद रजनी पाटिल हाल के विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर अपनी पार्टी की प्रदेश इकाई से फीडबैक लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोवा पहुंचेंगी। कांग्रेस की गोवा इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के शेख ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पर्यवेक्षक बनाई गई हैं।
रजनी पाटिल विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में विधायकों, हारने वाले उम्मीदवारों व पदाधिकारियों से बात करेंगी। शेख ने बताया कि पाटिल मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से साढ़े छह बजे के बीच उत्तरी गोवा जिला कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों से मिलेंगी। बुधवार को पणजी के पत्तो में पार्टी के प्रचार कार्यालय और मडगांव में दक्षिण गोवा जिला कांग्रेस कार्यालय का दौरा करेंगी।
गोवा में 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए गए हैं। कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 40 सीटों में से केवल 11 सीट ही जीत पाई है। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20 सीटों पर जीत हासिल की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें