Assembly Elections 2024 Date: जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधासभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग आज 3 बजे कर सकता है। चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता के माध्यम से चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा। धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधासभा चुनाव आयोजित करवाए जाएंगे। जबकि आखिरी बार साल 2014 में यहां पर विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए गए थे।
आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही जम्मू-कश्मीर में काफी बड़े पैमाने पर अधिकारियों और अफसरों के तबादले शुरू हो गए हैं। कहीं पर डीएम बदले गए हैं तो किसी स्थान पर एसपी बदल दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर में करीब 200 अधिकारियों को इधर-उधर तैनात किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अगस्त गुरुवार शाम को विभिन्न विभाग में करीब 88 आईएएस और केएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जबकि आज आईजी से एसएसपी रैंक के 33 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें आईजी, सीआईडी, रेंज डीआईजी और जिला एसएसपी का पूरा प्रभार तक शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही इसकी सूची को जारी कर दिया जाएगा।
उमर अब्दुल्ला ने दिया बयान
जम्मू-कश्मीर में तबादलों को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन को इस बड़े पैमाने पर फेरबदल करने का आदेश देने के लिए सचिवालय और पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर भी कार्य करने के लिए बुलाना पड़ा है।
That the J&K administration had to call officers in the secretariat & police HQ to work on Independence Day to order this massive reshuffle tells me they had absolutely NO CLUE that the ECI would be announcing poll dates today. All the more reason that the @ECISVEEP should look… https://t.co/KpUZNX09p2
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 16, 2024
उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि उन्हें बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि चुनाव आयोग आज ही चुनावों की तारीखों का ऐलान कर देगा। यह और भी बड़ा कारण है कि चुनाव आयोग को इस तबादले के आदेश को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के चश्मे से देखना चाहिए। वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस को यह संदेह है कि उपराज्यपाल का इरादा पक्षपातपूर्ण रहा है।
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर होंगे चुनाव
परिसीमन का कार्य पूरा होने के बाद जम्मू-कश्मीर में काफी लंबे अरसे बाद विधानसभा चुनाव आयोजित हो रहा है। दरअसल, परिसीमन का काम पूरा नहीं होने के कारण काफी लंबे समय तक यहां पर विधानसभा चुनाव नहीं करवाया गया था। मई 2022 के परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 90 हो गई है।
अब जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंने हैं। बता दें कि इससे पहले 2014 में यहां पर अंतिम बार विधानसभा चुनाव आयोजित करवाए गए थे। तब जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 के अलावा 6 लद्दाख की सीटों पर चुनाव हुए थे। उस समय कुल सीटें 87 थीं, तो वहीं, इस बार 3 सीटे बढ़कर 90 हो गई हैं।
ये भी पढ़ें- Olympic Players: एक खिलाड़ी सरपंच साहब, तो दूसरा निकला BJP का विधायक; दोनों के राज ने PM मोदी को भी चौंकाया
ये भी पढ़ें- Delhi News: SC से राहत मिलने के बाद पदयात्रा करेंगे मनीष सिसोदिया! दिल्ली की जनता से करेंगे सीधा संवाद, ये रहेगा समय