Assembly Election Voting Ink: इन दिनों जहां पर 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरूआत हो गई है वहीं पर बीते 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई तो वहीं पर अभी अन्य राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होगें। ऐसे में आपने कभी गौर किया है मतदान प्रकिया में उपयोग किए जाने वाली स्याही कहां पर बनती है। इसका संबंध भारत से है या फिर विदेशों से इसे आयात किया जाता है।
जानिए कहां तैयार होती है स्याही
आपको बताते चलें, भारत में मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के लिए उपयोग की जाने वाली नीली स्याही को विदेशों से आयात नहीं किया जाता है यह भारत में ही बनाई जाती है। इस स्याही को मैसूर (Massoorie) की एक कंपनी मैसूर पैंट्स एंड वर्निस लिमिटेड तैयार करती है।
इस कंपनी द्वारा विशेष तौर पर मतदान के लिए ही स्याही तैयार की जाती है, जिसे एक बार लगाने के बाद कई दिन तक मिटती नहीं है।
30 देशों में भी करती है सप्लाई
यहां पर इस स्याही के इतिहास की बात की जाए तो, ये स्याही साल 1962 से सप्लाई की जाती है, भारत में ही नहीं 30 अन्य देशों में भी स्याही को सप्लाई किया जाता है। कहा जाता है कि, इस खास स्याही के लिए चुनाव आयोग इसे ऑर्डर देता है और हर चुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या के आधार पर स्याही का निर्माण किया जाता है। साथ ही सप्लाई किया जाता है।
यहां पर रिपोर्ट में यह भी माना गया कि, इस स्याही में क्या क्या डाला जाता है, इस बात की जानकारी सिर्फ कंपनी के क्वालिटी मैनेजर के पास ही होती है और इसे खास तरह की एक सिक्योर लैब में बनाया जाता है।
जानिए कितनी होती है स्याही की कीमत
यहां पर स्याही की कीमत की बात की जाए तो, मामूली सी छोटी बोतल करीब 164 रुपये में मिल जाती है। बोतल में मिलाए गए कच्चे माल के आधार पर स्याही की कीमत तय होती है। इसमें बदलाव भी हो सकता है।
बता दें, इस चुनाव से पहले ही बीते लोकसभा चुनाव के लिए कंपनी ने 36 लाख बोतलों का निर्माण किया जाता था, जिन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया था।
ये भी पढ़ें
Diwali 2023: दिवाली पर क्या है काजल लगाने का राज, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
World Cup 2023: 3 टीमें, 3 दिन और 1 स्थान: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा भारत?
MP Election 2023: उमा भारती की चुनाव में एंट्री, रायसेन के सांची से करेंगी प्रचार की शुरुआत
Vivo Phones: वीवो दिवाली पर दे रहा नये मोबाईल पर भारी डिस्काउंट, जानें पूरी खबर
Assembly Election 2023, Voting Ink, India, Election Commission of India, General Knowledge