Advertisment

Assembly Election Commission Live Updates : त्रिपुरा में 16 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान, 2 मार्च आएगे नतीजे

त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी होगी।

author-image
Bansal News
Assembly Election Commission Live Updates : त्रिपुरा में 16 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान, 2 मार्च आएगे नतीजे

Election Dates Released Today: इस वक्त की बड़ी ब्रेकिंग सामने आ रही है जहां पर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं के आम चुनावों की घोषणा कर दी है जहां पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि, त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है वहीं पर मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी।मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है. मेघालय और नागालैंड में नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।

Advertisment

मार्च में खत्म हो रहा कार्यकाल

तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है। नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है वहीं मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग ने कही बात

सीईसी ने कहा कि हमने अब नियम बनाया है कि मतदान बूथों पर जो शौचालय, रैंप और पानी की सुविधा दी जाए वो स्थाई हो न कि अस्थाई. ये उन स्कूलों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तोहफ़ा होगा जिनमें ये सुविधाएं नहीं हैं.सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें - 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 80+ मतदाता और 31,700 विकलांग मतदाता शामिल हैं. 3 राज्यों में चुनाव में भाग लेने के लिए 1.76 लाख से अधिक पहली बार मतदाता।

तीनों राज्यों में 60-60 सीटें

आपको बताते चलें कि, तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं।सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि बोर्ड परीक्षाओं और सुरक्षा बलों की तैनाती को ध्यान में रखते हुए तीनों राज्यों का चुनाव कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।त्रिपुरा में जहां भाजपा की सरकार है, वहीं नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है। एनपीपी पूर्वोत्तर की एकमात्र पार्टी है जिसे राष्ट्रीय दल के तौर पर मान्यता हासिल है।

Advertisment
Election Commission ec meghalaya polls tripura election tripura elections " election date" meghalaya elections assembly election 2023 date & time election 2023 election schedule Meghalaya assembly polls meghalaya chunav meghalaya chunav 2023 date meghalaya election 2023 date nagaland assembly election 2023 nagaland assembly election 2023 date nagaland assembly polls nagaland election nagaland election 2023 nagaland election 2023 date nagaland elections nagaland polls tripura assembly election 2023 tripura assembly elections tripura election 2023 tripura election 2023 date नागालैंड चुनाव 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें