Advertisment

Assembly Election 2023: बीजेपी नेता दीपक जोशी का बड़ा बयान, मैं थक चुका हूं, विकल्प देख रहा हूं

Assembly Election 2023 चुनावी साल में नेताओं की फेरबदल जारी है। सीजी में बीजेपी से बाय—बाय करके कांग्रेस नेता नंदकुमार साय के बाद अब एक और बीजेपी नेता के बगावती तेवर सामने आए हैं। हालांकि बंसल न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि मैं थक चुका हूं विकल्प देख रहा हूं।

author-image
Preeti Dwivedi
Assembly Election 2023: बीजेपी नेता दीपक जोशी का बड़ा बयान, मैं थक चुका हूं, विकल्प देख रहा हूं

भोपाल। Assembly Election 2023 चुनावी साल में नेताओं की फेरबदल जारी है। सीजी में बीजेपी से बाय—बाय करके कांग्रेस नेता नंदकुमार साय के बाद अब एमपी में एक बीजेपी नेता के बगावती तेवर सामने आए हैं। हालांकि बंसल न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि मैं थक चुका हूं विकल्प देख रहा हूं।

Advertisment

नंदकुमार साय को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान — Assembly Election 2023
आपको बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में आने की स्थिति पर कहा है कि हमें कार्यकर्ताओं की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि थके हुए नेताओं की जरूरत नहीं है। छत्तीसगढ़ में नंद कुमार साय को लेकर कमलनाथ बोले कि अभी तो ट्रेलर है। पिक्चर अभी बाकी है। आपको बता दें अब दीपक जोशी के नाम की सुगबुगाहट तेज हो गई हे। जिसके बाद मीडिया में बीजेपी नेता दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें छाई हैं। तो वहीं दीपक जोशी ने बंसल न्यूज से कहा है कि मैं थम चुका हूं, विकल्प ढूढ रहा हूं।

CBSE 10th-12th Results 2023: खत्म होने वाला है इंतजार, जल्द जारी हो सकता है सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

समर्थन नहीं मिला — Assembly Election 2023

नेता दीपक जोशी ने कहा है कि जिस तरह के समर्थन की आशा कर रहा हूं वो मुझे नहीं मिला है। हालांकि बीजेपी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कुछ क्लीयर नहीं कहा जा सकता है। किस पार्टी में जा रहे हैं ये अभी क्लीयर नहीं है। आपको बता दें जैसे—जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कमलना​थ के बंगले पर नेताओं की आवाजाही भी तेज होती जा रही है। हाालंकि किसी भी बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। नंदकुमार साय की तरफ इशारा है या दीपक जोशी की ओर इशारा है।

Advertisment

Mangal Gochar 2023: सावधान! अपनी नीच राशि में प्रवेश कर मंगल मचाएंगे उत्पाद, इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल

क्यों लगाए जा रहे हैं कयास? Assembly Election 2023
फरवरी में दीपक जोशी की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। इसके अलावा भी रह-रहकर समय-समय पर उनके विरोध के सुर सामने आते रहे हैं।

MP Breaking News Assembly Election 2023 today mp political news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें