बहराइच (उप्र) 10 जनवरी (भाषा) जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से कथित रूप से हत्या किये जाने के संबंध में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने रविवार को बताया, ”खैरीघाट थाना क्षेत्र के गौरा पाठकपुरवा गांव में ओमप्रकाश निषाद (42) की गांव के ही चार लोगों ने अवैध संबंध के संदेह में बीती रात फावड़े से हत्या कर दी।”
उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश निषाद के पिता काशीराम ने तहरीर देकर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा