Advertisment

Assam: भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी, घुसपैठ की हो रही थी कोशिश

author-image
Bansal News
Assam: भारत-बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी, घुसपैठ की हो रही थी कोशिश

Assam: भारत और बांग्लादेश सीमा पर गोलीबारी की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, असम के करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर बदमाशों का समूह भारत के दाखिल होने की कोशिश कर रहा था। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया- गुप्त सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से बदमाशों का समूह नीलमबाजार इलाके में घुसकर कथित तौर पर गायों को ले जाने और कीमती सामान की चोरी करने की योजना बना रहा है, जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक देव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार रात को इलाके में डेरा डाला। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब एक किलोमीटर दूर बलियाबस्ती में बदमाशों की गतिविधि देखी और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वे इलाके से भागने लगे।

पुलिस उपाधीक्षक देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गोली चलाई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे भागने में सफल रहे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि मौके से धारदार हथियार, कुछ कपड़े, चप्पल और खाने की सामग्री बरामद की गई। वहीं अंत में बताते चलें कि पड़ोसी देश से अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।

criminals Assam असम firing बदमाश Indo-Bangladesh border infiltration attempt गोलबारी घुसपैठ की कोशिश भारत-बांग्लादेश सीमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें