/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ijgtijijhyi.jpg)
ASSAM: असम के दरांग ज़िले के ओरंग नेशनल पार्क में एक सींग वाले गैंडे का शव मिलने की जानकारी सामने आ रही है। घटना गुरूवार की है। एक सींग वाले गैंडे का शव मिलने पर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है। हालांकि अभी तक शिकार की स्टोरी नहीं निकली है। पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल, ओरंग नेशनल पार्क में गुरुवार को एक वयस्क नर गैंडे का शव उसके सींग के साथ मिला। गैंडे के सींग, पूंछ और अन्य हिस्से बरकरार थे। ड्यूटी पर तैनात वन कर्मचारियों ने गैंडे का शव देखा और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
जिला/मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा , "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गैंडे की मौत वृद्धावस्था के कारण हुई है और यह प्राकृतिक मौत का मामला है। गैंडे का सींग भी मिला है।"
https://twitter.com/AHindinews/status/1578098645379219456?s=20&t=X6hQF1znwkX5zPjCNu7uV_ON8uKXxMgJTEhINjxz7RI
बता दें कि सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में पाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, ये असम के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य, राजीव गांधी ओरंग नेशनल पार्क और मानस राष्ट्रीय उद्यान में भी पाये जाते हैं। ओरंग नेशनल पार्क की बात करें तो जनवरी, 2022 में हुई जनगणना के मुताबिक, कुल 125 गैंडे इस नेशनल पार्क में थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें