Advertisment

असम से आए युवक की संदिग्ध मौत: 13 साल की बेटी को डांस ऑडिशन के लिए भोापाल लाए थे, 30 जनवरी से थे गायब, इलाज के दौरान मौत

Assam Young Man Died Bhopal: असम से 13 साल की बेटी को डांस ऑडिशन के लिए भोापाल लाए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक 30 जनवरी शाम से गायब था

author-image
BP Shrivastava
Assam Young Man Died Bhopal

Assam Young Man Died Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में असम से आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह बेटी को आईडीपी लिटिल चैंप में ऑडिशन कराने राजधानी लाया था। 31 जनवरी को एमपी नगर के एक होटल से घूमने निकला था। 1 फरवरी को घायल हालत में उसे जेपी अस्पताल भर्ती कराया गया।
इसके बाद उसे 2 जनवरी को हमीदिया हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। वहीं इलाज के दौरान उसकी रविवार-सोमवार की दरम्यानि रात मौत हो गई।

Advertisment

सोमवार की सुबह शिनाख्ती के बाद उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद बॉडी परिजनों के हवाले कर दी गई है। वहीं कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बेटी को डांस शो में ऑडिशन दिलाने लाया था

पुलिस ने बताया कि बाबू इंजिप्ती ( 42) असम का रहने वाला था। वहीं खेती-किसानी का काम करता था। उसकी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली क्लांती इंजिप्ती (13) डांसर है और असम में ही अमित दास की डांस क्लास में प्रेक्टिस करती है। भोपाल में आईडीपी लिटिल चैंप नाम के शो के लिए ऑडिशन दिलाने बाबू असम से बेटी और उसके डांस टीचर अमित सहित ग्रुप के साथ आया था।

खबर अपडेट हो रही है...

bhopal news Assam Young Man Died Bhopal Daughter's Dance Audition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें