Sarkari Naukri Bharti 2024: टीचर पद पर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो असम में निकली बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन लिंक कुछ दिन पहले खोला गया था और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट पास आ गई है.
वही भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी. यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो समुद्री क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
भर्ती और परीक्षा की जरूरी तारीखें
असम में निकले टीचर के इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख कल यानी 12 अगस्त 2024, दिन सोमवार है. आपके पास अप्लाई करने के लिए आज से कल तक का टाइम है.
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय की तरफ से एक भर्ती के आवेदन प्रोसेस शुरू होने की डेट: 09 अगस्त 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तारीख: 30 अगस्त 2024 है.
ये है वेबसाइट का एड्रेस
डीईई असम के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को डायरेक्टर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन, असम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता यह है – dee.assam.gov.in.
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट imu.edu.in पर जाना होगा .
इतने पदों पर होगी भर्ती
डीईई असम की ये भर्तियां डायरेक्टर आफ एलिमेंट्री एजुकेशन, असम ने निकाली हैं. इनके तहत कुल 35133 टीचर पदों पर योग्य कैंडिडेट की नियुक्ति होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अपर प्राइमरी और लोअर प्राइमरी में असिस्टेंट टीचर और अपर प्राइमरी में ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा.
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 27 पद भरे जाएंगे. जिनमें से 15 पद असिस्टेंट और 12 पद असिस्टेंट फाइनेंस के लिए हैं. भर्ती के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती के लिए आयु सीमा
डीईई असम की ये भर्तियां के इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए एज लिमिट 45 साल है. यानी 18 से 45 साल तक के कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं.
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
डीईई असम के पदो के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने पद के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए या बीएससी की डिग्री ली हो. असम टीईटी परीक्षा पास की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने या तो दो साल का एलिमेंट्री एजुकेशन का डिप्लोमा लिया हो या बीएड किया हो. डीएड किए उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं. ये डिग्री विशेष शिक्षा में होनी चाहिए.
भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. असिस्टेंट फाइनेंस के लिए कॉमर्स, मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है.