Advertisment

Assam covid restriction: मुख्यमंत्री का ऐलान, 15 फरवरी से हटा दी जाएंगी कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

author-image
Bansal Desk
Assam covid restriction: मुख्यमंत्री का ऐलान, 15 फरवरी से हटा दी जाएंगी कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

Advertisment

 होंगी परीक्षाएं

सरमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव और माजुल विधानसभा सीट पर उपुचनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए। सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

corona hindi news death मौत कोरोना news in hindi National News In Hindi india news in hindi relief राहत Assam असम restriction assam covid restriction removed Hemant Vishwa Sarma पाबंदी हेमंत विश्व सरमा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें