/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/heroin.jpg)
दीफू। असम के कर्बी अंगलोंग जिले में एक बस से 10 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। खतखती पुलिस थाना प्रभारी मोबलिक ब्रह्म ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान पुलिस ने दीमापुर से बारपेटा जा रही बस को रोका और मणिपुर और नगालैंड के रहने वाले दो यात्रियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, दोनों ने दावा किया कि उन्हें मादक पदार्थ को गुवाहाटी ले जान का निर्देश दिया गया था और आगे और निर्देश की प्रतीक्षा करने को कहा गया था। साथ ही बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें