Advertisment

Tea Garden Workers: प्रदेश के चाय बागान श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या

राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र और बराक घाटी में चाय बागान श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी 18 रुपये बढ़ाकर क्रमश: 250 रुपये और 228 रुपये करने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Tea Garden Workers: प्रदेश के चाय बागान श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या

गुवाहाटी। Tea Garden Workers असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्रह्मपुत्र और बराक घाटी में चाय बागान श्रमिकों की दैनिक न्यूनतम मजदूरी 18 रुपये बढ़ाकर क्रमश: 250 रुपये और 228 रुपये करने का फैसला किया है। शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल कर बैठक में एक अक्टूबर से ब्रह्मपुत्र और बराक दोनों घाटियों में मजदूरी बढ़ाने का निर्णय किया गया।

Advertisment

सीएम ने कही बात

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल ने चाय बागान श्रमिकों की न्यूनतम दैनिक मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया। ब्रह्मपुत्र घाटी में एक अक्टूबर से दैनिक वेतन 232 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। बराक घाटी में अब श्रमिकों को 210 रुपये के बजाय 228 रुपये मिलेंगे।’’

दुर्गा पूजा पर देगें बोनस

शर्मा ने कहा कि सरकार ने आगामी दुर्गा पूजा के लिए उद्यान प्रबंधन को 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ तत्काल प्रभाव से चाय बागान श्रमिकों और आदिवासी लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण भी होगा।’’

assam government assam news Chief Minister Himanta Vishwa Sharma tea garden workers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें