Advertisment

Assam : हैलाकांडी जिले में युवक को प्रताड़ित करने के मामले में चार गिरफ्तार

Assam : हैलाकांडी जिले में युवक को प्रताड़ित करने के मामले में चार गिरफ्तार Assam: Four arrested for torturing a youth in Hailakandi district sm

author-image
Bansal News
Assam : हैलाकांडी जिले में युवक को प्रताड़ित करने के मामले में चार गिरफ्तार

हैलाकांडी। असम के हैलाकांडी जिले में चोरी के एक मामले में कथित रूप से शामिल एक युवक को प्रताड़ित करने के मामले में मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें चारों आरोपी, युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद विभिन्न संगठनों ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisment

मामला कृष्णापुर गांव का है और लाला पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नबनीत महंता ने बताया, 'मुख्य आरोपी निजामुद्दीन बोरभुयान और तीन अन्य को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है ।’’पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने जिला पुलिस को घटना में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वीडियों में देखा जा सकता है कि पीड़ित को घूंसे मारे गए, उसका सर मुंडवाया गया और एक व्यक्ति ने उस पर पेशाब कर दिया।

Assam assam news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें