Assam Floods Update: 24 घंटे में भयानक बाढ़ ने मचाया हाहाकार, 2 लोगों की मौत समेत 30 ने तोड़ा दम

Assam Floods Update: इस वक्त की बड़ी खबर असम राज्य से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश ने जहां पर बीते दिनों से बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है वहीं पर लगातार इन इलाकों में मौत होने की खबरें सामने आ रही है जहां पर असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने जानकारी दी है।
जानें क्या है जानकारी
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर जानकारी देते हुए असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि, नागांव ज़िले में पिछले 24 घंटे में बाढ़ के पानी में डूबने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई। इस साल आई बाढ़ और भूस्खलन में कुल 30 लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा12 ज़िलों के लगभग 5.61 लाख लोग – नागांव, कछार, मोरीगांव, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, सोनितपुर अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
12 ज़िलों के लगभग 5.61 लाख लोग – नागांव, कछार, मोरीगांव, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, सोनितपुर अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं: असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( एएसडीएमए)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
0 Comments