Advertisment

Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, इतने लोग प्रभावित

author-image
Bansal news
Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर, इतने लोग प्रभावित

गुवाहाटी। असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी रही और बाढ़ से नौ जिलों में चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। हालांकि बाढ़ का पानी अब धीरे धीरे कम होने लगा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

4 लाख लोग प्रभावित

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की पहली लहर में तीन लोगों की जान गई है। एएसडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से बक्सा, बारपेटा, दरांग, धुबरी, गोलपारा, कामरूप, लखीमपुर, नलबाड़ी और उदलगुरी जिलों में 4,07,700 लोग प्रभावित हुए हैं।

8,469.56 हेक्टेयर में लगी फसल नष्ट

अधिकारी ने कहा कि कुछ इलाकों में जलस्तर अब घटना शुरू हो गया है। प्रशासन इन जिलों में 101 राहत शिविर का संचालन कर रहा है, जहां 81,352 लोगों ने शरण ले रखी है और पांच जिलों में 119 राहत वितरण केंद्र चलाए जा रहे हैं। एएसडीएमए ने कहा कि वर्तमान में 1,118 गांव जलमग्न हैं और 8,469.56 हेक्टेयर में लगी फसल नष्ट हो गई है।

भारी बारिश से भूस्खलन

रिपोर्ट में कहा गया है कि बक्सा, बारपेटा, सोनितपुर, धुबरी, कामरूप, कोकराझार, नलबाड़ी, दक्षिण सलमारा और उदलगुरी में भारी भूमि कटाव देखा गया है। करीमगंज में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खन की घटनाओं की भी खबर है।

Advertisment

खतरे के निशान से ऊपर नदियां

दरांग, सोनितपुर, कामरूप, गोलाघाट, नलबाड़ी, बारपेटा, बक्सा, बोंगाईगांव, धुबरी, गोलपारा, करीमगंज, कोकराझार, उदलगुरी और लखीमपुर में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एएसडीएमए ने कहा कि दरांग जिले में कई स्थानों पर शहरी इलाके जलमग्न हो गए हैं, तेजपुर और नेमातीघाट में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1672816722519420930?s=20

ये भी पढ़े :

Bhopal News: पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो का रूट फाइनल, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारियां

Shahdol News: 27 जून को शहडोल आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, तखत पर बैठकर संवाद करेंगे 

Advertisment

MP News: पीएम मोदी का MP दौरा, राजधानी भोपाल में करेंगे रोड शो, शहडोल में चखेंगे आदिवासी भोजन

UP News: भदोही में अम्बेडकर प्रतिमा हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जानें पूरा मामला

Bansal News हिंदी समाचार Assam नवीनतम टीवी समाचार देश ताज़ा खबर बड़ी खबर ताज़ा खबर flood in assam What are the causes and effects of floods बाढ़ के 5 कारण क्या हैं What are 5 causes of floods What are the causes of flood What are the types of flood
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें