ASSAM Flood Crisis: देश में मानसून की शुरूआत जहां पर हो गई है जहां पर पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए बारिश का कहर जारी है जहा पर कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। इसे लेकर ही राज्य के 34 में से 27 जिलों के कम से कम 1,934 गांव में अब भी बारिश से तबाही मची हुई है।
जानें पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, राज्य के 34 में से 27 जिलों के कम से कम 1,934 गांव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। अप्रैल से लेकर अब तक बाढ़ और लैंडस्लाइड से मरने वालों की कुल संख्या 174 हो गई है। कुछ नदियों में जलस्तर घटने से हालात में सुधार हुआ है, लेकिन ब्रह्मपुत्र, कोपिली, दिसांग और बुरहीडीहिंग जैसी नदियां अभी भी कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
SDRF और NDRF बचाव कार्य में जुटी
बाढ़ की वजह से 50,714 हेक्टेयर में फसल को नुकसान हुआ है। सैकड़ों घरों, सड़कों, पुलों, पुलियों, सिंचाई नहरों को नुकसान पहुंचा है, और लाखों की तादाद में घरेलू जानवरों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। SDRF और NDRF की टीमें लगातार रहात और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।