Assam Love Marriage Divorce News: असम से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दूध से नहाकर अपने तलाक (Assam Love Marriage Divorce News) का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही है।
40 लीटर दूध से नहाया युवक
Assam में पत्नी से तलाक के बाद युवक ने मनाया जश्न, 40 लीटर दूध से नहाया; Video#Assam #milk #viralvideo #divorce pic.twitter.com/BudSERNNtc
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 14, 2025
असम के नलबाड़ी जिलेके रहने वाले माणिक अली ने तलाक (Assam Love Marriage Divorce News) की खुशी में 40 लीटर दूध से नहाया। वीडियो में वे असमिया भाषा में कहते हैं- ‘आज से मैं आज़ाद हूं। हम अदालत में कानूनी रूप से अलग हो गए।’ जानकारी के मुताबिक, माणिक के अपनी पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि माणिक अली की पत्नी कम से कम दो बार पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग चुकी थी। एक बार तो वह अपनी बेटी को भी साथ ले गई थी। जिसके बाद दंपति ने आपसी सहमति के साथ कानूनी रूप से अपनी शादी तोड़ने का फैसला लिया।
प्रेमी के साथ भाग जाती थी पत्नी
बताया जा रहा है कि माणिक ने चार बाल्टी में 40 लीटर दूध लिया और उससे नहाने लग गए। इस अनोखे जश्न को देखने के लिए स्थानीय लोग भी जमा हुए थे। इसी दौरान एक पड़ोसी ने वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया (Assam Love Marriage Divorce News) पर वायरल हो गया है।
माणिक ने बताया कि उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागती रही। उन्होंने कहा- मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहता था। मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक फाइनल हो गया है। इसलिए, आज मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं। मैंने उसे अपने साथ रखने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं बदली, वो भागती रही और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता था।
माणिक ने की थी लव मैरिज
माणिक अली ने बताया कि उनकी पांच साल की एक बेटी है, जो अपनी मां के साथ ही रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों के बीच एक साल तक प्रेम प्रसंग (Assam Love Marriage Divorce News) चला था। उसके बाद साल 2018 में उनकी शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद यानी साल 2020 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था।
ये भी पढ़ें…Assam में पत्नी से तलाक के बाद युवक ने मनाया जश्न, 40 लीटर दूध से नहाया; Video