Advertisment

CM Himanta Biswa Sarma: बांग्लादेशी हिंदू भारत नहीं आता है, लेकिन, समुदाय विशेष को लेकर असम CM का बड़ा बयान

CM Himanta Biswa Sarma: असम CM हिमंत बिस्वा ने कहा कि बांग्लादेश से हिंदू नहीं आ रहे हैं, लेकिन अब तक 25 समुदाय विशेष के लोग आ चुके है।

author-image
aman sharma
CM Himant Bishba Sarma

Assam CM Hemant Biswa said that Hindus are not coming from Bangladesh but 25 Muslims tried to enter Assam and were driven back Hindi news

CM Himanta Biswa Sarma:: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों (CM Himanta Biswa Sarma) में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही बयान दिया है। उन्होंने सिलचर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिंदू बांग्लादेश में लड़ रहे हैं और रह रहे हैं। बीते एक महीने में हमने एक भी हिंदू व्यक्ति को नहीं पकड़ा है, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ एक महीने में हमने 25 समुदाय विशेष घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मैंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि हमने करीमगंज में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कल रात ही उन्हें वापस उनके देश में खदेड़ दिया।

Advertisment

https://twitter.com/himantabiswa/status/1827408382623674736

इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिंदू लोगों के असम में दाखिल होने के अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन समुदाय विशेष को हमने रोका और वापस खदेड़ दिया और सौभाग्य से या फिर दुर्भाग्य से, वे एक समुदाय के हैं, हिंदू नहीं।

हिंदू लड़ते हैं और कोई भी हिंदू भारत आने की कोशिश नहीं करता है। हिंदू केवल हमारे प्रधानमंत्री से अनुरोध कर रहे हैं कि वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाल डालें।

2 बांग्लादेश नागरिकों को किया गिरफ्तार

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि असम पुलिस ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों लोगों की पहचान मासूम खान, मॉडलगंज पुलिस स्टेशन, बांग्लादेश और सोनिया अख्तर ढाका, बांग्लादेश के निवासी के रूप में हुई है। कथिर तौर पर वह माधोपुर-अगरतला मार्ग से भारत में घुसपैठ कर रहे थे और बेंगलुरु जाने की कोशिश में थे। बीएसएफ की सहायता से असम पुलिस ने कल रात उन्हें सफलतापूर्वक सीमा पार वापस खदेड़ दिया।

Advertisment
जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर बोले सीएम

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इस साल जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की घोषणा पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र को भारत विरोधी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्ष में हैं।

सीएम बिस्वा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र में सबसे पहले उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनते ही वह भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 एक को दोबारा बहाल करेंगे। उनके द्वारा जारी किया गया घोषणापत्र में साफ कहा वह पाकिस्तान के साथ व्यापार करना चाहते हैं। जो लोग पथराव और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल थे, उन्हें वह सरकारी सेवा में वापस लेना चाहते हैं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भारत के हितों के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़ें- Hezbollah Attack On Israel: हिजबुल्लाह ने बोला इजरायल पर हमला, बंकर में छिपे पीएम नेतन्याहू; देश में इमरजेंसी का ऐलान

Advertisment

ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता में CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पहुंची पुलिस

Bangladesh Hindu Assam CM assam news Bangladesh crisis hindu in assam Assam CM Himant Bishba Sarma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें