Advertisment

Assam Boat Accident: ब्रह्मपुत्र नदी में नौका दुर्घटना मामले में आपराधिक मामला होगा दर्ज, उच्च स्तरीय जांच के आदेश- मुख्यमंत्री

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने Assam Boat Accident जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में हुई नौका दुर्घटना मामले में पुलिस को आपराधिक...

author-image
Bansal News
Assam Boat Accident: ब्रह्मपुत्र नदी में नौका दुर्घटना मामले में आपराधिक मामला होगा दर्ज, उच्च स्तरीय जांच के आदेश- मुख्यमंत्री

जोरहाट। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने Assam Boat Accident जोरहाट जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में हुई नौका दुर्घटना मामले में पुलिस को आपराधिक मामला दर्ज करने के निर्देश बृहस्पतिवार को दिए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं। सरमा हालात का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे।

Advertisment

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कुप्रबंधन के कारण Assam Boat Accident दुर्घटना हुई। यह दुर्घटना बुधवार को हुई। सरमा के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा,‘‘ मैंने जोरहाट पुलिस को दुर्घटना के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हम आज शाम तक उच्च स्तरीय जांच की घोषणा करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस ऐसी निजी मशीनीकृत नौकाएं Assam Boat Accident हैं, जो निमती घाट से माजुली के बीच चलती हैं। इनमें एक इंजन लगे हुए हैं और ये इंजन समुद्री इंजन नहीं हैं। अगर कोई नौका मालिक इन्हें समुद्री इंजन वाली नौका बनाना चाहता है तो हम उनकी सहायता करेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ आज से एकल इंजन वाली सभी नौकाओं के संचालन पर रोक लगाई जाती है। ये इंजन समुद्री इंजन नहीं हैं। अगर कोई नौका मालिक इसे समुद्री इंजन में रूपांतरित करना चाहता है तो हम उसकी सहायता करेंगे।’’उन्होंने बताया कि समुद्री इंजन की कीमत Assam Boat Accident करीब दस लाख रुपये है, जो आवेदन मिलने पर निजी नौकाओं के मालिकों को सरकार तत्काल मुहैया कराएगी।

Advertisment

सरमा ने कहा,‘‘ कुल कीमत की 75 प्रतिशत सब्सिडी होगी और 25 प्रतिशत ऋण के तौर पर दिया जाएगा। वे माजुली के उपायुक्त कार्यालय में आज से ही आवेदन Assam Boat Accident देना शुरु कर सकते हैं।’’उन्होंने यह भी कहा कि नौका पर 90 लोग सवार थे,जिनमें से एक की मौत हो गई और दो अब भी लापता हैं।

Bansal News india bansal Assam Jorhat Guwahati Headlines Guwahati News Guwahati News in Hindi Latest Guwahati News गुवाहाटी Samachar Himanta Biswa Sarma assam boat accident assam boat accident news Assam boat accident News in Hindi Assam boat accident News Today assam cm himanta biswa sarma assam news Assam samachar असम नाव हादसा असम न्यूज़ असम समाचार assam boat capsize Boat accident in Assam Boat collision Brahmaputra boat accident Brahmaputra boat accident death toll Brahmaputra boat accident news Brahmaputra boat capsize Brahmaputra River Himanta Sarma Nimati Ghat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें