नई दिल्ली। Asin Reaction On Divorce: गजनी से फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस असिन के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी इस पर एक्ट्रेस का मुंहतोड़ जवाब सामने आया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के पति राहुल शर्मा से अलग होने का दावा किया जा रहा था।
इंस्टा स्टोरी शेयर कर दिया जवाब
यहां पर सोशल मीडिया पर उड़ रही तलाक की खबरों पर एक्ट्रेस असिन ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा और मीडिया रिपोर्ट्स को बेसलेस बताया। उन्होंने लिखा, “अभी हम अपनी गर्मियों की छुट्टी के बीच, एक-दूसरे के साथ बैठकर अपना नाश्ता एन्जॉय कर रहे थे, तभी हमें पूरी तरह से काल्पनिक और बहुत ही ज्यादा बेसलेस खबर के बारे में पता चला। ये सुनकर मुझे उस समय की याद आ गई, जब हम घर में एक-दूसरे के साथ बैठे हुए थे और परिवार में शादी की प्लानिंग चल रही थी, उस दौरान हमने सुना हमारा ब्रेकअप हो गया। सच में? प्लीज कुछ और अच्छा कीजिए, मैं बहुत निराश हूं कि मैंने अपने 5 मिनट वेस्ट किये, वरना मैं अपने एक अच्छे हॉलिडे पर हूं। आप सभी का दिन अच्छा हो”।
इंस्टाग्राम से हटाई थी पति के साथ तस्वीरें
यहां पर असिनने अपने पति राहुल शर्मा के साथ इंस्टाग्राम से सभी तस्वीरें हटा दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्रोफाइल से राहुल संग अपनी वेडिंग की फोटो भी डिलीट कर दी थी। इस तरह तस्वीरें हटने पर लोगों के रिएक्शन तलाक को लेकर सामने आए है। आपको बता दें कि असिन थोट्टूमकल और राहुल शर्मा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। साल 2017 में उन्होंने बेटी का स्वागत किया। राहुल और असिन की मुलाकात अक्षय कुमार ने करवाई थी।
पढ़ें ये खबर भी- Hyderabad News: हैदराबाद के इस जिले में मिली जैन भगवान की मूर्ति, 1,000 साल से पुरानी है प्रतिमा
Discussion about this post