Advertisment

Indore Bio CNG Plant : शुरू हो गया एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

Asia's largest bio CNG plant is starting, PM Modi inaugurated Indore Bio CNG Plant : शुरू हो रहा है एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

author-image
Bansal Desk
Indore Bio CNG Plant : शुरू हो गया एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG प्लांट, पीएम मोदी ने किया शुभारंभ

इंदौर। सबसे साफ शहर का खिताफ Indore Bio CNG Plant पा चुका इंदौर शहर एक और इतिहास रचने जा रहा है। यहां एशिया के सबसे बड़े बायो CNG प्लांट का शुभारंभ हो गया। जिसके बाद यहां गैस का उत्पादन शुरू हो जाएगाप्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर स्थित शहरी गीले कचरे से बायो-सीएनजी बनाने के एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण किया।

Advertisment

 पहलेपरीक्षण में इतनी तैयार हुई गैस
पहले परीक्षण के तौर पर 250 से 500 किलो बायो CNG तैयार की गई है। इस प्लांट को देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर निगम की तरफ से कूड़ा डालने की जगह पर तैयार किया गया है।

इस तरह प्लांट करेगा काम
आपको बता दें इस प्लांट में वॉक थ्रू लगाया गया है। ये वॉक थ्रू एक कंटेनर होता है, जिसमें कचरा क्रेन के जरिये मशीन में डाला जा रहा है। इस प्लांट में तैयार की जा रही गैस को सेकेंड यूनिट में लाया जाता है। यहां गैस में से कार्बन डाइऑक्साइड समेत अन्य अशुद्धियों को हटाया जाता है। इसका पहला परीक्षण पूरा हो चुका है।

इतना रखा गया है लक्ष्य
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के अनुसार इस प्लांट के जरिये 50 टन गीले कचरे से 18 हजार किलो बायो CNG तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। प्लांट में तैयार होने वाली 50 प्रतिशत बायो CNG से बसें भी चलेंगी।

Advertisment

सीएम ने दिया था न्यौता
आपको बता दें इस प्लांट के उद्घाटन के लिए सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिया था। उनके अनुसार इंदौर में 50 टन गीले कचरे से 18 हजार किलो गैस तैयार करने वाला प्लांट एशिया का सबसे बड़ा बन गया है। स्वच्छता में देशभर में अपना परचम लहरा चुके इंदौर शहर का ये प्लांट पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है।

indore Indore News Asia's largest bio CNG plant in indore bio cng plant Asia’s Largest Biomethanation Plants Indore Bio CNG plant in indore Bio-CNG plant to be made from waste in Indore Indore Bio CNG Plant PM Modi inaugurate Bio-CNG plant in Indore PM Narendra modi will inaugurate bio cng plant in indore CNG plant in indore bio cng plant indore bio cng plant news indore bio plant indore indore bio cng plant news indore cng plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें