Advertisment

Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिश्रित जोड़ी बाहर

Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही।

author-image
Bansal News
Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम छठे स्थान पर, मिश्रित जोड़ी बाहर

Asian Table Tennis Championship 2023: भारतीय महिला टीम मंगलवार को एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही।

Advertisment

थाईलैंड से हारी महिला टीम

भारतीय महिला टीम मंगलवार को एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में थाईलैंड से मिली 0-3 की हार के बाद छठे स्थान पर रही। भारतीय टीम ने पांचवें से आठवें स्थान के मैच में सिंगापुर को 3-2 से हराया लेकिन वह पांचवें स्थान के मुकाबले में थाईलैंड से हार गयी।

सिंगापुर के खिलाफ मनिका बत्रा ने जिंग्यी झोऊ (3-0) के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत करायी लेकिन श्रीजा अकुला को जियान जेंग से (0-3) से हार मिली, पर अयहिका मुखर्जी ने रु जिन वोंग के खिलाफ जीत से भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी।

थाईलैंड ने पांचवां स्थान हासिल किया

मनिका उलट एकल में जियान जेंग की चुनौती पार नहीं कर सकीं और 0-3 से हार गयीं जिससे श्रीजा पर पहली हार की भरपायी करने का दबाव बढ़ गया। पर इस हैदराबादी ने जिंग्यी पर 3-1 की जीत से टीम की उम्मीद बढ़ायी।

Advertisment

थाईलैंड की टीम ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सुथासिनी सावेटाबट ने श्रीजा को 3-0 से हराया फिर ओरवान परानांग ने मनिका को 3-1 से पराजित किया, फिर वानविसा औयेविरियायोथिन ने दिया चिताले की चुनौती 3-2 से समाप्त की जिससे थाईलैंड ने पांचवां स्थान हासिल किया।

पुरुष टीम कांस्य पदक पक्का कर चुकी

मिश्रित युगल में भी भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विफल रहे। जी साथियान और मनिका को राउंड 32 के मुकाबले में थाईलैंड के फाकपूम सांगुआनसिन और ओरवान परानांग की मिश्रित जोड़ी से 2-3 से हार मिली।

इस दौरान ऐसा लगा कि मनिका का टखना मुड़ गया था जिससे उन्हें 10 मिनट की चिकित्सा लेनी पड़ी। इसके बाद दोनों ने खेल जारी रखा लेकिन हार गये।

Advertisment

हरमीत देसाई और श्रीजा अकुला की जोड़ी भी जापान की टॉप रैंक प्राप्त जोड़ी से हार गयी। उन्हें तोमोकाजू हारिमोटो और हिना हयाता की जोड़ी से राउंड 32 के मैच में 0-3 से पराजय मिली। भारतीय पुरुष टीम पहले ही कांस्य पदक पक्का कर चुकी है जो बुधवार को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे से भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें: 

भारत बनाम इंडिया नाम के संग्राम में कूदे ये दिग्गज नेता, जाने क्या है मामला और किसने क्या कहा?

KL Rahul: ‘राहुल फिट है’, अजित अगरकर ने राहुल के खेलने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट  

Advertisment

Exam Preparation Tips: बिना टेंशन और सही प्लानिंग के साथ करें एग्जाम की तैयारी, 100% मिलेगी सफलता

ग्राहकों की Unclaimed Deposit लौटाने को लेकर गंभीर सरकार, वित्त मंत्री ने दिया ये आदेश

5th September Teachers Day: शिक्षा दिवस पर मिलिए पराग दिवान से गरीब बच्चों को दे रहे मुफ्त कोचिंग

Asian Table Tennis Championship 2023, Table Tennis Championship 2023, india vs thailand

Asian Table Tennis Championship 2023 india vs thailand Table Tennis Championship 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें