हाइलाइट्स
-
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में अहान ने जीते 2 मेडल
-
इससे पहले ऐश्वर्य प्रताप ने जीता था गोल्ड मेडल
-
दोनों शूटर एमपी शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी
Asian shooting Championship 2025 Ahaan Ali: मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी के सैय्यद अहान अली ने 16वीं एशियाई शूटिंग (शॉटगन) चैम्पियनशिप 2025 में एक गोल्ड समेत दो मेडल जीते हैं। प्रतियोगिता कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही है।
इनसे पहले एकेडमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश के लिए सोने पर निशाना लगाया।
अहान ने व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रांज और टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया।
शॉटगन ट्रैप में गोल्ड-ब्रांज मेडल भारत के नाम रहा
16 से 30 अगस्त तक आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सैय्यद अहान अली ने पुरुष वर्ग की शॉटगन ट्रैप स्पर्धा में जबरदस्त एकाग्रता और धैर्य का परिचय देते हुए 102 अंक के साथ ब्रांज मेडल पर निशाना लगाया। इसी स्पर्धा में भारत के ही युगान मुथुकुमार सक्थवेल (116 अंक) ने गोल्ड और ईरान के शयान फराउदी (106 अंक) ने सिल्वर मेडल जीता।
टीम इवेंट का गोल्ड भी भारत ने जीता
इसके अलावा टीम इवेंट में भारतीय शूटर्स युगान मुथुकुमार सक्थवेल (116 अंक), सैय्यद अहान अली (102 अंक) और मानवराज सिंह (90 अंक) ने शानदार तालमेल दिखाते हुए कुल 308 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। वहीं, कजाकिस्तान की टीम (269 अंक) को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
खेल मंत्री ने कहा- अहान ने प्रदेश का मान बढ़ाया
मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने अहान की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है और कहा कि उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है। मंत्री सारंग ने भरोसा जताया कि भविष्य में भी अहान इसी तरह का प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। खेल विभाग के संचालक राकेश गुप्ता ने भी सैय्यद अहान अली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता खेल अकादमी के प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Indian Team: टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, गिल उप कप्तान, बुमराह की टीम में वापसी
चैम्पियनशिप में 27 देशों के 748 खिलाड़ी
कजाकिस्तान के शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में हो रही इस चैम्पियनशिप में एशिया के 27 देशों के 748 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला और पुरुष वर्ग की कुल 120 स्पर्धाओं में पदक दांव पर लगे हैं। स्पर्धा 30 अगस्त तक चलेगी।
MP Women Hockey Academy: एमपी विमेंस एकेडमी के चीफ कोच परमजीत की छुट्टी, 8 महीने से थे गायब, साजिश का भी आरोप
MP Women Hockey Academy Coach Parmjeet Singh Barar Out: देश की नामी ‘एमपी विमेंस हॉकी एकेडमी ग्वालियर’ के चीफ कोच परमजीत सिंह बरार की आखिरकार एकेडमी से छुट्टी हो गई यानी खेल विभाग ने उनका अनुबंध समाप्त कर दिया है। वहीं नये चीफ कोच की तलाश शरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…