Advertisment

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता और भारत के...

author-image
Bansal News
Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत ने ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा अपनी झोली में डाला

Asian Shooting Championship 2023: सरबजोत सिंह ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता और भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान पक्का कर लिया।

Advertisment

भारत के लिए 8वां ओलंपिक कोटा

निशानेबाज सरबजोत सिंह ने मंगलवार को कोरिया के चांगवोन में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज़  मेडल जीता और भारत के लिए पेरिस ओलंपिक कोटा स्थान पक्का कर लिया। सरबजोत ने फाइनल में 221.1 का स्कोर किया।

वह चीन के झांग यिफान (गोल्ड, 243.7) और लियू जिनयाओ (242.1) के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए भारत के लिए निशानेबाजी में आठवां ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया।

पिस्टल ईवेंट में पहला ओलंपिक कोटा

यह पिस्टल ईवेंट में देश का पहला ओलंपिक (2024) कोटा है। भारतीय निशानेबाज ने इससे पहले 581 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

Advertisment

चीन ने इस स्पर्धा में पहले ही अपने दोनों कोटा स्थान सुनिश्चित कर लिये है जबकि फाइनल में पहुंचने वाले कोरिया के दो निशानेबाजों में से एक ही कोटा हासिल करने का पात्र था।

सबरजोत ने शुरुआती पांच निशानों के बाद बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद चीन के दोनों खिलाड़ी उन्हें पीछे छोड़ने में सफल रहे।

महिलाओं में कोई टॉप 8 में जगह नहीं बना सका

महिलाओं की एयर पिस्टल ईवेंट में केवल रैंकिंग अंक के लिए खेलने वाली भारतीयों सहित 5 निशानेबाजों में से कोई भी टॉप 8 में जगह नहीं बना सकीं।

Advertisment

रिदम सांगवान (577), ईशा सिंह (576), सुरभि राव (575) क्रमश: 11वें, 13वें और 15वें स्थान पर रहे जबकि रुचिता विनेरकर (571) 22वें और पलक (570) 25वें स्थान पर रहीं।

पुरुष एयर पिस्टल में अन्य भारतीयों में वरुण तोमर (578) और कुणाल राणा (577) क्रमश: 16वें और 17वें स्थान पर रहे जबकि शिवा (576) 20वें और सौरभ चौधरी (569) 35वें स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें: 

Dussehra 2023: राष्ट्रपति मूर्मू, PM मोदी और CM शिवराज समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

Advertisment

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा

Vijayadashami 2023: इंदौर में आज 300 स्थानों से निकलेगा RSS का पथ संचलन, 1200 किलोमीट लंबे मार्ग पर होगा कार्यक्रम

MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट

Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध

asian shooting championship 2023, sarabjot singh, shooting championship 2023, shooting championship 

sarabjot singh asian shooting championship 2023 shooting championship shooting championship 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें