/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Saina.png)
Image Source Twitter: @NSaina
बैंकॉक, 12 जनवरी (भाषा) भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को कोविड-19 पॉजिटिव (Saina Nehwal Corona Positive) पाए जाने के बाद योनेक्स थाईलैंड ओपन (Thailand Open) से हटा दिया गया जबकि एचएस प्रणय को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनका नतीजा पॉजिटिव आने के बाद फिर नेगेटिव आया जिससे इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता है।
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) को भी अपनी पत्नी और साथी खिलाड़ी साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण टूर्नामेंट से हटने को बाध्य होना पड़ा।
भारतीय बैडमिंटन संघ (Badminton Association of India) ने बयान में कहा, ‘‘पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों को कम से कम 10 दिन पृथकवास में रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया। साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण पारूपल्ली कश्यप भी टूर्नामेंट से हट गए हैं और अपने होटल के कमरे में पृथकवास में हैं।’’
https://twitter.com/BAI_Media/status/1348865931313696769
बीएआई के बयान में दावा किया गया कि प्रणय भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
विश्व बैडमिंटन महासंघ (World Badminton Association) ने हालांकि कहा कि पहले के नमूनों में विरोधाभासी नतीजे आने के बाद प्रणय का पुन: परीक्षण किया गया है।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘समान नमूने के दोबारा परीक्षण के बाद भारत का एक खिलाड़ी और जर्मनी (Germany) तथा मिस्र के दोनों खिलाड़ी नेगेटिव पाए गए। इन तीनों खिलाड़ियों का आज पुन: परीक्षण होगा।’’
साइना और प्रणय पिछले महीने की इस संक्रमण से उबरे थे और भारतीय टीम के साथ एशियाई चरण के थाईलैंड ओपन (Thailand Open) (12-17 जनवरी) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19-24 जनवरी) तथा एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 (27-31 जनवरी) में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे थे।
लंदन ओलंपिक (London Olympic) की कांस्य पदक विजेता साइना ने कहा कि उन्हें अपने कोविड परीक्षण की रिपोर्ट नहीं मिली है।
साइना ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे कल से अपने कोविड परीक्षण की रिपोर्ट नहीं मिली है जिससे काफी भ्रम की स्थिति है और आज मैच के लिए वार्म अप से पहले उन्होंने मुझे बैंकॉक में अस्पताल में जाने को कहा... उन्होंने बताया कि मैं पॉजिटिव हूं... नियमों के अनुसार रिपोर्ट पांच घंटे में आ जानी चाहिए।’’
https://twitter.com/NSaina/status/1348887027018731521
साइना को मंगलवार को पहले दौर में मलेशिया की किसोना सलवादुरई से खेलना था जबकि कश्यप को कनाडा के जेसन एंथोनी हो शुई का सामना करना था।
कार्यक्रम के अनुसार प्रणय को बुधवार को पहले दौर में मलेशिया के आठवें वरीय ली जी जिया से खेलना है।
कश्यप ने अपने ट्वीट में पूछा, ‘‘गलत पॉजिटिव आने के बाद मैच के कार्यक्रम में बदलाव की संभावना क्यों नहीं है?’’
बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि साइना और कश्यप का आज एक और परीक्षण होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एक भारतीय खिलाड़ी पॉजिटिव है और कम से कम 10 दिन के लिए अस्पताल में पृथकवास पर है। उस व्यक्ति का आज दोबारा परीक्षण होगा। इस खिलाड़ी से जुड़े मुकाबले को वाकओवर घोषित किया गया है। ’’
एक ही कमरे में रह रहे साइना और कश्यप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे जबकि प्रणय का खेलना भी संदिग्ध है। भारत के बाकी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई है।
बीएआई के सचिव अजय सिंघानिया (Ajay Singhania) ने कहा, ‘‘अन्य सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की स्वीकृति दी गई है लेकिन सुरक्षा नियमों के अनुसार उन्हें बिना कोच और सहयोगी स्टाफ के खेलना होगा।’’
बीडल्यूएफ ने हालांकि कहा, ‘‘थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत की पूरी टीम को उच्च जोखिम के वर्ग में रखा है और सभी खिलाड़ी और टीम दल फिलहाल होटल के कमरों में अलग थलग हैं और आज उनका पीसीआर परीक्षण होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रोग नियंत्रण विभाग के अगले नोटिस तक सभी का रोजाना परीक्षण होगा लेकिन नेगेटिव नतीजे आने पर खिलाड़ी खेलना जारी रख सकते हैं।’’
साइना, प्रणय, कश्यप के अलावा आरएमवी गुरुसाईदत्त और प्रणव चोपड़ा पिछले महीने संक्रमित पाए गए थे और अनिवार्य पृथकवास से गुजरे थे। ये बैंकॉक रवाना होने से पहले हुए कोविड-19 परीक्षण और थाईलैंड पहुंचने पर हुए परीक्षण में नेगेटिव आए थे।
भारतीय टीम (Indian Team) में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
कोर्ट पर भारत ने विजयी शुरुआत की जब सात्विक और अश्विनी की मिश्रित युगल जोड़ी ने हाफिज फजल और ग्लोरिया विदजाजा की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-11, 27-29, 21-16 से हराया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें