Advertisment

Asian Para Games: भारत ने एशियाई पैरा खेलों में रचा इतिहास, रिकॉर्ड 80 मेडल का छुआ आंकड़ा

Asian Para Games: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए एशियाई पैरा खेलों में सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए...

author-image
Bansal News
Asian Para Games: भारत ने एशियाई पैरा खेलों में रचा इतिहास, रिकॉर्ड 80 मेडल का छुआ आंकड़ा

Asian Para Games: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए एशियाई पैरा खेलों में सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने कुल मेडल की संख्या को 80 तक पहुंचाया जिसमें 18 गोल्ड भी शामिल हैं।

Advertisment

सचिन ने गुरुवार को दिलाया था पहला गोल्ड

भारत ने इंडोनेशिया में 2018 में 72 मेडल जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। भारत ने अब तक 18 गोल्ड, 23 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 80 मेडल जीते हैं। खेलों में अब दो दिन बाकी हैं और भारत हांगझोउ खेलों में 100 मेडल जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की राह पर है।

भारत ने जकार्ता में पिछले पैरा एशियाई खेलों में 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज़ मेडल सहित 72 मेडल जीते थे। गुरुवार को पुरुष F46 गोला फेंक ईवेंट में सचिन सर्जेराव ने 16.03 मीटर के खेलों के रिकॉर्ड थ्रो के साथ भारत को दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाया।

सुमित अंतिल ने तोड़ा वर्ल्ड रिकार्ड

गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में 73.29 मीटर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता जबकि भारत ने खेलों के तीसरे दिन 30 पदक अपनी झोली में डाले।

Advertisment

रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के प्रयास के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। पैरा निशानेबाज सिद्धार्थ बाबू ने R6 मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 स्पर्धा में 247.7 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता।

तीरंदाजी की टीम ने जीता गोल्ड

शीतल देवी और राकेश कुमार की तीरंदाजी की कंपाउंड मिक्स्ड टीम ने चीन के लिन युएशान और ऐइ शिनलियांग को फाइनल में 51-149 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

आदिल मोहम्मद नजीर अंसारी और नवीन दलाल की तीरंदाजी पुरुष डबल्स जोड़ी ने W1 ईवेंट में कजाखस्तान की जोड़ीह को 125-120 से हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। सिमरन और भाग्यश्री माधवराव जाधव ने महिला T12 100 मीटर और महिला F34 गोला फेंक ईवेंट में सिल्वर मेडल जीते।

Advertisment

पैरा बैडमिंटन और शतरंज में भी आया गोल्ड

नारायण ठाकुर ने पुरुष T35 100 मीटर में 14.37 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता जबकि श्रेयांश त्रिवेदी (12.24 सेकेंड) को भी पुरुष T37 100 मीटर ईवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल मिला।

पैरा बैडमिंटन में सुकांत इंदूकांत कदम (पुरुष सिंगल्स SL4), सिवन नित्या सुमथी (महिला सिंगल्स SH6), मनीषा रामदास (महिला सिंगल्स SU5), मनदीप कौर।

मनीषा (महिला डबल्स SL3-SU5), कृष्णा नागर और सिवराजन एस (पुरुष डबल्स SH6) तथा प्रमोद भगत और सुकांत (पुरुष डबल्स SL3-SL4) ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले गंवाने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल जीते।

Advertisment

शतरंज में भावेशकुमार रति हिमांशी ने महिला व्यक्तिगत स्टैंडर्ड वी1-बी1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें: 

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम

Israel Hamas War: आईडीएफ चीफ ने कहा- ‘हम गाजा पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार, बाइडेन बोले- इजरायल खुद कर सकता है निर्णय

MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा

asian para games, asian para games 2023, sumit antil 

sumit antil asian para games asian para games 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें