Asian Para Archery Championships 2023: भारत ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में 4 गोल्ड के साथ टोटल 9 मेडल भारत की झोली में डाले।
भारत पहले स्थान पर
विश्व रैंकिंग में 5वें स्थान पर काबिज राकेश कुमार ने गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक लगाई जिसके दम पर भारत ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बुधवार को 9 मेडल जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज पर बढत बनाई।
भारत को 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। वहीं दक्षिण कोरिया 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।
मोदी ने खिलाड़ियों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल करने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि इस ‘ऐतिहासिक’ प्रदर्शन से उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया।
भारत ने एशियाई पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में बुधवार को 9 मेडल जीतकर दक्षिण कोरिया जैसे दिग्गज पर बढ़त हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
ऐतिहासिक जीत: मोदी
भारत को इस प्रतियोगिता में 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल मिला। दक्षिण कोरिया 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बैंकॉक में पैरा एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत।
शानदार प्रदर्शन के दम पर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए भारतीय पैरा तीरंदाजी टीम को बधाई!’’
प्रत्येक एथलीट को बधाई: मोदी
उन्होंने कहा, ‘‘इस दल ने चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते हैं। प्रत्येक एथलीट को उनके योगदान के लिए बधाई। वे हमें हमेशा गौरवान्वित करते रहें।’’
ये भी पढ़ें:
NEET-UG Exam 2023: 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हो सकेगें नीट के लिए पात्र, जानें खबर
asian para archery championships 2023, pm modi, narendra modi, archery championship 2023, pm modi, rakesh kumar