सालालाह ओमान। मारियाना कुजूर और ज्योति के दो-दो गोल की मदद से भारत ने सोमवार को यहां थाईलैंड को 7-2 से करारी शिकस्त देकर पहला महिला एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर जीता और अगले साल होने वाले विश्वकप में अपनी जगह पक्की की।
मारियाना कुजूर और ज्योति ने दो-दो गोल किए
भारत के लिए मारियाना कुजूर (दूसरा, 8वां मिनट) और ज्योति (10वां, 27वां मिनट) ने दो-दो गोल किए, जबकि मोनिका टोप्पो (7वां), कप्तान नवजोत कौर (23वां) और महिमा चौधरी (29वां) ने एक-एक गोल दागा। थाईलैंड के लिए कुंजिरा इनपा (5वें) और सानपौंग कोर्नकानोक (5वें) ने गोल किए।
हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वालीफाई
भारत में इस तरह से अगले साल 24 से 27 जनवरी के बीच मस्कट में होने वाले हॉकी 5 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय टीम ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और दूसरे मिनट में ही कुजूर ने गोल करके उसे बढ़त दिला दी।
थाईलैंड ने दनादन दो गोल दागे
थाईलैंड ने हालांकि दनादन दो गोल दागकर अच्छी वापसी की लेकिन उसकी खुशी क्षणिक रही और भारतीय टीम ने इसके बाद दबाव बनाकर उसे बैकफुट पर ही रखा। इससे पहले कप्तान नवजोत कौर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने मलेशिया को 9-5 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
नवजोत ने हैट्रिक लगायी
नवजोत (सातवें, 10वें और 17वें मिनट) ने हैट्रिक लगायी जबकि मारियाना कुजुर (नौवें, 12वें मिनट) और ज्योति (21वें और 26वें मिनट) ने दो दो गोल दागे। वहीं मोनिक्का दिपी टोप्पो (22वें मिनट) और महिमा चौधरी (14वें मिनट) ने एक एक गोल किये।
पुरस्कार की घोषणा हुई
मलेशिया के लिए जैती मोहम्मद (चौथे और पांचवें मिनट), डियान नजेरी (10वें और 20वें मिनट) और अजीज जाफिराह (16वें मिनट) में गोल किये। हॉकी इंडिया ने टीम की प्रत्येक खिलाड़ी के लिए दो-दो लाख रुपए जबकि सहयोगी स्टाफ के लिए एक-एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा की।
Asian Hockey 5 World Cup, sports news हॉकी विश्वकप, थाईलैंड हॉकी टीम, भारतीय महिला हॉकी टीम, सालालाह ओमान, Hockey World Cup, Thailand Hockey Team, Indian Women’s Hockey Team, Salalah Oman
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्या हैं चुनावी समीक