Advertisment

Asian Games: एशियाड में हिस्सा लेंगी भारत की फुटबॉल टीमें, खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिली

Asian Games: भारतीय मेंस और विमेंस फुटबॉल टीम 23 सितंबर से चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशिया कप में हिस्सा लेंगी।

author-image
Bansal news
Asian Games: एशियाड में हिस्सा लेंगी भारत की फुटबॉल टीमें, खेल मंत्रालय से हरी झंडी मिली

Asian Games: भारतीय मेंस और विमेंस फुटबॉल टीम 23 सितंबर से चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशिया कप में हिस्सा लेंगी। भारतीय फुटबॉल टीम इस समय 18वें स्थान पर है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

Advertisment

2014 में आखिरी बार एशियाड में हिस्सा लिया

एशियाड के फॉर्मेट के मुताबिक अंडर-23 टीम और 3 सीनियर प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। आखिरी बार टीम ने 2014 के एशियाड में हिस्सा लिया था। भारतीय टीम को 2018 के एशियाड में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी। खेल मंत्रालय का नियम कहता है कि टीम इवेंट में केवल एशिया टॉप -8 रैंक में शामिल टीमों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।

छेत्री होंगे कप्तान, स्टिमैक कोच

अंडर-23 का साथ 3 सिनियर टीम प्लेयर के भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। इसमें भारत की ओर से कप्तान सुनील छेत्री, स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, सीनियर टीम के क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमैक कोच होंगे।

SAFF चैंपियनशिप जीते, टॉप 100 में भी आए

क्रोएशियाई कोच इगोर स्टिमैक के नेतृत्व में नेशनल टीम ने SAFF चैंपियनशिप जीतकर एक बार फिर फीफा रैंकिंग में टॉप-100 क्लब में प्रवेश किया है।

Advertisment

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) अपने कप्तान सुनील छेत्री के नेतृत्व में एशियाई खेलों में अपनी पहली टीम भेजने को लेकर उत्साहित है।

ये भी पढ़ें:

PM Kisan: साढ़े 8 करोड़ क‍िसानों को पीएम मोदी की सौगात, खाते में ट्रांसफर क‍िए इतने हजार रुपये

Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 फोन भारत में बनाएगी, जानें इसकी कीमत

Chanakya Niti: बिजनेस में सफलता पाने के लिए चाणक्‍य की इन 3 बातों का रखें ध्यान, मिल सकता है अपार धन

Advertisment

Anju in Pakistan: पाकिस्तान से आया अंजू का एक नया वीडियो, नसरुल्लाह के दोस्तों संग कर रही डिनर

sports sports news Asian Games asian games 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें