Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से करारी शिकस्त दी। तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ, अंतर के आधार पर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
इस ग्रुप चरण में अब भारत का मुकाबला जापान से होगा। बता दें, दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत प्रतिष्ठित 10 दिवसीय टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है।
मैच के दौरान हुए गोल
भारत की तरफ से हरमनप्रीत सिंह और वरुण ने 2-2, सुखजीत, आकाशदीप और मनदीप ने 1-1 गोल किया, जबकि चीन की तरफ से वेनहुई और जिशेंग गाओ ने 1-1 गोल किया।
पहले क्वार्टर में ही भारत ने बना ली थी बढ़त
मैच में भारत ने जोरदार शुरुआत की और पहले क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। हरमनप्रीत ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। मैच के 15वें मिनट में एक और पेनल्टी को गोल में बदलकर सुखजीत ने भारत को पहले क्वार्टर में 3-0 की बढ़त दिला दी।
भारतीय टीम 6-2 से रही आगे
आकाशदीप ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में गोल कर स्कोर 4-0 कर दिया, लेकिन दो मिनट बाद ही मैच के 18वें मिनट में वेनहुई भारत की रक्षात्मक चूक का फायदा उठाया और गोल कर चीन का खाता खोला, हालांकि वरुण की योजना कुछ और थी और उन्होंने अगले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत का स्कोर 5-1 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में चीन को जिशेंग गाओ ने एक और गोल करके स्कोर 5-2 कर दिया। दूसरे क्वार्टर के अंत में वरुण ने एक बार फिर गोल करके घरेलू टीम का स्कोर 6-2 कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 6-2 से आगे रही।
तीसरे क्वार्टर में स्कोर निर्णायक हुआ साबित
तीसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने आक्रमण जारी रखा और 40वें मिनट में तीसरे क्वार्टर में मनदीप ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 7-2 की बढ़त दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज
Chanakya Niti: मनुष्य अपने जीवन में इन 3 बातों की वजह से हमेशा कष्टों से घिरा रहता है
Amarnath Yatra 2023: जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा दिन भर के लिए स्थगित, यहां जानिए कारण