Advertisment

Asian Games 2023: विष्णु सरवनन सेलिंग में एक अंक से चूके सिल्वर, जीता ब्रॉन्ज़; पुरुष स्कीट ईवेंट में भी आया मेडल

Asian Games 2023: भारत के विष्णु सरवनन ने एशियाई खेलों में बुधवार को पुरूषों की डिंगी ILCA-7 ईवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: विष्णु सरवनन सेलिंग में एक अंक से चूके सिल्वर, जीता ब्रॉन्ज़; पुरुष स्कीट ईवेंट में भी आया मेडल

Asian Games 2023: भारत के विष्णु सरवनन ने एशियाई खेलों में बुधवार को पुरूषों की डिंगी ILCA-7 ईवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। वहीं अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अमन जीत सिंह नारुका की भारतीय टीम ने बुधवार को एशियाई खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता।

Advertisment

एक अंक से चूके सिल्वर मेडल 

तोक्यो ओलंपिक खेल चुके विष्णु ने 34 नेट स्कोर के साथ 11 रेस की यह स्पर्धा जीती। वह एक अंक से सिल्वर मेडल से चूक गए। दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया।

पाल नौकायन (सेलिंग) में सभी रेस के सबसे खराब स्कोर को कुल अंकों में से घटाकर नेट स्कोर निकाला जाता है। सबसे कम नेट स्कोर वाला विजयी रहता है। विष्णु का कुल स्कोर 48 था और उसकी सबसे खराब रेस 8वीं थी जब वह रिटायर हो गया था। उसके स्कोर से 14 अंक घटाये गए।

महिला टीम शॉटगन स्कीट ईवेंट में मेडल से चूकी

अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत खांगुरा और अमन जीत सिंह नारुका की भारतीय टीम ने बुधवार को एशियाई खेलों की पुरुष स्कीट स्पर्धा में टीम कांस्य पदक जीता। भारतीय तिकड़ी ने 355 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जिससे बुधवार को निशानेबाजी में भारत का दबदबा जारी रहा।

Advertisment

मेजबान चीन को गोल्ड जबकि कतर को सिल्वर मेडल मिला। भारत की महिला टीम हालांकि कजाखस्तान, चीन और थाईलैंड के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए शॉटगन स्कीट स्पर्धा में मेडल से चूक गई।

हवा का बहाव कम रहने के कारण भारत महिलाओं के एकल डिंगी ILCA 6 में पदक नहीं जीत सका और नेत्रा कुमानन को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। इस वर्ग की आखिरी रेस रद्द करनी पड़ी।

नेत्रा (41 नेट अंक) सिंगापुर की जिंग हुआ विक्टोरिया चान (38) से तीन अंक पीछे थी। भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ियों ने 2018 में जकार्ता खेलों में भी एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ जीते थे। नेहा ठाकुर ने कल रजत और इबाद अली ने कांस्य पदक जीता था।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक… सामने आया फिल्म का पहला वीडियो

Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस

MPPSC PCS 2023: एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Noida News: सावधान! पार्ट टाइम नौकरी का चक्कर पड़ा भारी, महिला ने गंवा दिए इतने लाख रुपये

नेपाल ने टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, इन दो खिलाड़ियों ने तोड़ा युवराज और रोहित का रिकार्ड

asian games 2023, asian games 2023 sailing, vishnu saravanan, angad veer singh bajwa, amanjeet singh, asian games india medal, india medals in asian games, asian games 2023 winners 

asian games 2023 india medals in asian games asian games india medal amanjeet singh angad veer singh bajwa asian games 2023 sailing asian games 2023 winners vishnu saravanan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें