Advertisment

Asian Games 2023 Update: भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी हार, बोपन्ना और युकी की प्री क्वार्टर फाइनल में

बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उजबेक टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है ।

author-image
Bansal News
Asian Games 2023 Update: भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी हार, बोपन्ना और युकी की प्री क्वार्टर फाइनल में

Asian Games 2023 Update: फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2 . 6, 6 . 3, 10 . 6 से जीता । यह हार भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी क्योंकि बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उजबेक टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है । दूसरे सेट में 3 . 4 स्कोर पर भांबरी ने डबलफाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट गंवा दिया । बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढत बना ली ।

Advertisment

बोपन्ना की सर्विस पर शानदार रिटर्न

सुपर टाइब्रेकर में उजबेक टीम ने 3 . 0 की बढत बना ली और जल्दी ही इसे 5 . 1 कर लिया । बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह बढत 6 . 1 की हो गई । फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट बनाये । भारतीय जोड़ी ने पहला बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता ।

भारतीय कोच जीशान अली ने कहा कि बोपन्ना को मैच में भांबरी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला । उन्होंने कहा ,‘‘ इस स्तर पर ऐसे मैच में इतनी गलतियां नहीं कर सकते । आपको मौकों को भुनाना आना चाहिये । रोहन ने अच्छा खेला लेकिन उसे अपने साथी से सहयोग नहीं मिला जो इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था ।’’

बोपन्ना और भांबरी खेलेंगे मिश्रित युगल

बोपन्ना और भांबरी अब मिश्रित युगल में खेलेंगे । भांबरी और अंकिता रैना को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि बोपन्ना और भोसले को दूसरी वरीयता मिली है । इससे पहले भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने शानदार शुरूआत करते हुए महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा ।

Advertisment

रैना ने दूसरे दौर के मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और 51 मिनट में उजबेकिस्तान की 17 वर्ष की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6 . 0, 6 . 0 से हराया । एकल में 198वीं रैंकिंग वाली 2018 की कांस्य पदक विजेता रैना का सामना अब हांगकांग की आदित्या पी करूणारत्ने से होगा ।

भोसले को जीत के लिए जूझना पड़ेगा

वहीं भोसले की प्रतिद्वंद्वी विश्व रैंकिंग में 746वें स्थान की खिलाड़ी थी लेकिन उसे जीत के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी । कजाखस्तान की इस खिलाड़ी को उसने 7 . 6, 6 . 2 से हराया । पहला सेट करीब सवा घंटे तक चला और 336वीं रैंकिंग वाली भोसले को जीत के लिये जूझना पड़ा ।

अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त फिलीपींस की एलेक्स एला से होगा । पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन को बिना खेले ही दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया । उनके प्रतिद्वंद्वी ताजिकिस्तान के सुनातुलो इसरोइलोव मुकाबले के लिये पहुंचे ही नहीं । पुरूष युगल में रामकुमार और साकेत माइनेनी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जिन्होंने इंडोनेशिया के इगनाशियस एंथोनी सुसांतो और डेविड एगुंग सुसांतो को 6 . 3, 6 . 2 से हराया ।

Advertisment

ये भी पढ़ें

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही टाइगर की संख्या, मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र से लाए जाएंगे टाइगर

Tirupati News: वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच गंभीर चूक, तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम की इलेक्ट्रिक बस चोरी, चोर फरार

India’s First Hydrogen Bus: भारत में हवा-पानी की मदद से चलने वाली पहली हाइड्रोजन बस शुरू, जानें इसकी खासियतें

Advertisment

Rahul Gandhi Visit CG: आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंने पहुंचे राहुल गांधी, विकास कार्यों की देंगे सौगात

delhi sport news Asian Games 2023 Update Rohan Bopnna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें