Asian Games 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में टीम इंडिया एशियाड में पहली बार हिस्सा लेगी। आईपीएल स्टार प्लेयर यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया गया है।
एशियाई खेलों के लिए टीम का ऐलान
बता दें कि एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में 28 सितंबर से 8 अक्तूबर तक खेली जाएगी। बीसीसीआई ने हाल ही में एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का ऐलान किया था। वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को नहीं चुना है।
टीम में आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
एशियाई खेलों के लिए इंडिया टीम
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल