Asian Games 2023: भारत की सिफ्ट कौर सामरा ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन व्यक्तिगत ईवेंट में दबदबा बनाते हुए विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि आशी चौकसी भी ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने में सफल रहीं।
आशी ने जीता ब्रॉन्ज़ मेडल
सिफ्ट ने फाइनल में 469.6 अंक जुटाए। उन्होंने ब्रिटेन की सियोनेड मैकिनटोश के फाइनल के 467.0 अंक के विश्व रिकॉर्ड में 2.6 अंक का सुधार किया। सिफ्ट ने क्वालीफाइंग दौर में भी संयुक्त रूप से एशियाई रिकॉर्ड बनाया था। आशी ने 451.9 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।
Triumph Beyond Measure!
In the 25-meter Pistol Women’s Team event, the formidable trio of @realmanubhaker, Sangwan Rhythm, and @singhesha10 secures India’s pride with a GOLD medal finish!
Their exceptional precision and teamwork deserve a standing ovation! … pic.twitter.com/lh7q3t8inx
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
सिफ्ट के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिल्वर मेडल जीतने वाली चीन की कियोंगयुई झेंग (462.3) उनसे 7.3 अंक पीछे रहीं। इससे पहले सिफ्ट, आशी और माणिनी कौशिक ने महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम ईवेंट का सिल्वर मेडल भी जीता।
सिफ्ट ने बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड
आशी, माणिनी और सिफ्ट की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
सिफ्ट और आशी ने क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है।
भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम ईवेंट का सिल्वर मेडल जीता। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।
ये भी पढ़ें:
Ganapath Teaser Postpone: टाइगर 3 के आगे गणपत ने मानी हार, अब इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर
Mathura Train Accident: मथुरा में टला बड़ा हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन
Kundli Milan TV Show: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ने पूरे किए अपने शानदार 100 एपिसोड, मनाया जश्न
asian games 2023, sift kaur samra, ashi chouksey, asian games medal, india medals in asian games, india in asian games