Advertisment

Asian Games 2023: साबले ने किया कारनामा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

Asian Games 2023: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले अविनाश साबले एशियाई खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: साबले ने किया कारनामा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने

Asian Games 2023: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले अविनाश साबले एशियाई खेलों में पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष बन गए जबकि पुरूषों के शॉटपुट में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने अपना खिताब बरकरार रखा।

Advertisment

एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा

29 वर्ष के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी साबले ने हांगझोउ खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने 8:19.50 सेकंड में रेस पूरी की। उन्होंने 8:22.79 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा जो 2018 जकार्ता खेलों में ईरान के हुसैन केहानी ने बनाया था।

वहीं शॉटपुट में तूर ने पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर का थ्रो लगाया। उनका चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा लेकिन 5वां थ्रो फिर फाउल हो गया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास आखिरी थ्रो पर 20.36 मीटर था जिसने उन्हें गोल्ड मेडल दिलाया।

स्वप्ना बर्मन मेडल से चूकी

इससे पहले गत चैंपियन भारत की हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन चोटों से जूझने के कारण भाला फेंक स्पर्धा के बाद हेप्टाथलन स्पर्धा से मेडल की दौड़ से लगभग बाहर हो गईं। स्वप्ना दो दिवसीय कड़ी प्रतियोगिता की इस स्पर्धा में 45.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास ही कर सकीं।

Advertisment

सात स्पर्धाओं की इस प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक स्पर्धा बची है। कुल मिलाकर स्वप्ना 4840 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही हैं। स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय नंदिनी अगासरा भाला फेंक में 39.88 मीटर के प्रयास के बाद पांचवें स्थान पर चल रही हैं।

अमलान बोरगोहेन सेमीफाइनल में पहुंचे

स्वप्ना के कोच सुभाष सरकार ने कहा, “उसका शरीर बोझ नहीं उठा पाया और वह अच्छी शुरुआत करने में असफल रही। उसे ऊंची कूद में अच्छे नतीजे की उम्मीद थी लेकिन चौथे स्थान ने उसे तोड़ दिया और वह उससे उबर नहीं पाई।”

इससे पहले अमलान बोरगोहेन पुरुष 200 मीटर हीट में 21.08 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गए।

Advertisment

देश के सबसे तेज पुरुष धावक असम के अमलान के नाम अभी पुरुष 100 मीटर और 200 मीटर दोनों राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं। ज्योति याराजी हालांकि महिला 200 मीटर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं। उन्होंने 23.78 सेकेंड का समय लिया।

ये भी पढ़ें: 

 Health Tips: ड्राई फ्रूट्स को जानें कच्चा या भूनकर कैसे खाना होता है बेहतर

JNU की दीवारों पर लिखा- ‘फ्री कश्मीर-भगवा जलेगा…’, ABVP ने की जांच की मांग,जाने पूरी खबर

Advertisment

CG Elections 2023: CG में चला सियासी यात्राओं का दौर, कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के बाद प्रदेश भर में निकालेगी भरोसा यात्रा

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप में जल्द आएगा एक नया फीचर, फोटो-वीडियो के साथ GIFs में कर सकेंगे रिप्लाई

CG Elections 2023: भिलाई नगर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018

asian games 2023, asian games india medals, india in asian games, avinash sable, tajinderpal singh toor, swapna barman

Avinash Sable asian games 2023 Tajinderpal Singh Toor india in asian games asian games india medals swapna barman
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें