Advertisment

Asian Games 2023: रामकुमार, माइनेनी ने जीता सिल्वर; बोपन्ना-भोसले की जोड़ी भी मिक्स्ड ईवेंट के फाइनल में

Asian Games 2023: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष डबल्स ईवेंट के फाइनल में हार गए और...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: रामकुमार, माइनेनी ने जीता सिल्वर; बोपन्ना-भोसले की जोड़ी भी मिक्स्ड ईवेंट के फाइनल में

Asian Games 2023: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष डबल्स ईवेंट के फाइनल में हार गए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

Advertisment

रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने हालांकि फाइनल में पहुंच कर टेनिस में भारत के गोल्ड मेडल की आस जगाये रखी है।

रामकुमार का पहला और माइनेनी का तीसरा मेडल

बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने चीनी ताइपै की मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में चान हाओ-चिंग और यू-हसिउ सू को 6-1, 3-6, 10-4 से हराया। इससे पहले पुरूष डबल्स में भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने सीधे सेटों में हराया।

चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया। उन्होंने भारतीय जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराया।

Advertisment

रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा मेडल है। वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष डबल्स सिल्वर और सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल्स गोल्ड जीत चुके हैं।

टेनिस में भारत का पहला मेडल

टेनिस में इस बार भारत का यह पहला मेडल है। जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन मेडल जीते थे लेकिन इस बार दो मेडल के साथ ही लौटना होगा। पुरूष डबल्स फाइनल में किसी टीम ने पहले तीन गेम में अंक नहीं गंवाये। चौथे गेम में जुंग के डबल फॉल्ट पर टीम ने अंक बनाया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।

सू ने फोरहैंड पर शानदार विनर लगाकर 30-0 की बढत बना ली। ब्रेक तक बढत 4-2 की हो गई जब भारतीयों ने कई सहज गलतियां की। रामकुमार ने डबल फॉल्ट के साथ शुरूआत की लेकिन फिर दो ऐस लगाये। ताइपै टीम ने पहला सेट आसानी से जीता।

Advertisment

दूसरे सेट में भी रामकुमार की सर्विस कमजोर रही। तीसरे गेम में स्कोर 15-30 था जब उन्होंने डबल फॉल्ट किया और ताइपै टीम ने दो ब्रेक प्वाइंट बनाये। साकेत ने नौवे गेम में स्कोर 15-15 कर दिया। भारतीय जोड़ी ने अपनी सर्विस बचाई लेकिन जुंग ने बैकहैंड पर वॉली विनर लगाकर बढत बना ली। इसके बाद भारतीय जोड़ी के लिये वापसी का मौका नहीं था।

ये भी पढ़ें: 

NSS Award: 52 स्वयंसेवकों को मिला श्रेष्ठ एनएसएस अवॉर्ड, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

Rakul Preet- Neena Gupta: एक साथ अपने अभिनय का परचम लहराएगी एक्ट्रेसेज, जानिए ये अपडेट

Advertisment

CG News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 चोरियों में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, 18 किलो सोना और हीरे जब्त

Afghan Embassy: दिल्ली में अफगान दूतावास ने बंद किया कामकाज, पत्र की जांच में जुटी सरकार

October New Rules 2023: अक्टूबर से पूरे देश में बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ सकते हैं भारी

asian games, asian games table tennis, india in asian games, india medals in asian games, rajkumar ramnathan, saket myneni, rohan bopanna, rutuja bhosale 

rohan bopanna Asian Games india medals in asian games india in asian games asian games table tennis rajkumar ramnathan rutuja bhosale saket myneni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें