Asian Games 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर बृहस्पतिवार को भारत की 10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।
भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं: मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम को निशानेबाजी में एक और गोल्ड!
सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने अपनी सटीकता और कौशल से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
एशियाई खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एक और गोल्ड मेडल जीता। सरबजोत, चीमा और शिव नरवाल की टीम ने चीनी टीम को करीबी अंतर से हराकर जीत दर्ज की, जिससे भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल मिला।
अनुष अग्रवाला को बधाई: मोदी
मोदी ने अन्य पदक विजेताओं को भी बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “हमारी समर्पित और प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने वुशु की 60 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता दिखाई है। उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है। उन्हें बधाई।”
प्रधानमंत्री ने घुड़सवारी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर अनुष अग्रवाला को बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट में कहा, “एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने पर अनुष अग्रवाला को बधाई। उनका कौशल और समर्पण सराहनीय है। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा मेडल हासिल किया।
ये भी पढ़ें:
Khatti-Meethi Dal: दाल पसंद करते हैं खाना तो इस बार बनाएं खट्टी-मीठी दाल, यहां है बनाने की विधि
CG Election 2023: पामगढ़ विधानसभा सीट का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
Best Tourism Village: मध्यप्रदेश ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता में फिर शीर्ष स्थान किया हासिल
MP News: विदिशा में सफाईकर्मियों का धरना जारी, घरों में लगे कचरे के ढेर,लोगों को सता रहा डेंगू का डर
asian games 2023, narendra modi, sarabjot singh, arjun singh cheema, shiv narwal, anush agarwalla, asian games 2023 medals