Asian Games 2023: दो बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निखत ज़रीन ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया।
निखत ने किया शानदार प्रदर्शन
दो बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज निखत ज़रीन ने शुक्रवार महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और पदक पक्का किया।
एशियाड में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही निखत को क्वार्टरफाइनल में जोर्डन की नासार हनान पर RSC (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज करने में तीन मिनट से भी कम समय लगा।
राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैम्पियन निखत ने करारे मुक्कों से शुरुआत की और लगातार सटीक मुक्कों से दबदबा जारी रखा। निखत का दबदबा इतना था कि रैफरी को जोर्डन की मुक्केबाज को तीन ‘स्टैंडिंग काउंट’ देने के लिए बाध्य होना पड़ा जिसके बाद उन्होंने मुकाबला रोक दिया।
लक्ष्य चाहर 80 किग्रा वर्ग में हारे
वर्ल्ड चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता परवीन स्थानीय प्रबल दावेदार जिचुन जू को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। वहीं लक्ष्य चाहर को 80 किग्रा वर्ग के राउंड 16 में पहले ही दौर के मुकाबले में किर्गिस्तान के ओमुरबेक बेकझिगिट उलूलु से 1-4 की हार मिली।
महिलाओं के 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल जबकि 66 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करेंगी। पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ओलंपिक कोटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: इन 3 लोगों से बनाएं दूरी, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
World Cup 2023: ‘अक्षर की जगह…’, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में अक्षर की जगह इस गेंदबाज को चुना
CG Elections 2023: वैशाली नगर विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
asian games, asian games 2023, nikhat zareen, asian games india medals, asian games boxing india