Asian Games 2023: भारत की टॉप वैट लिफ्टर मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में अभियान निराशानजक तरीके से समाप्त हुआ जिसमें यह ओलंपिक मेडल विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं।
पीठ के बल गिरी मीराबाई
स्नैच में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चानू दबाव में थीं और क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा वजन उठाने की कोशिश कर रही थीं जिससे तोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता वैट लिफ्टर ब्रॉन्ज़ मेडल जीत सकती थीं लेकिन दो बार ऐसा करने में विफल रहीं।
अंतिम प्रयास में वह अपनी पीठ के बल गिर गयीं और कोचिंग स्टाफ को उन्हें स्टेज से ले जाना पड़ा। चानू ने कुल 191 किग्रा (83 किग्रा +108 किग्रा) का वजन उठाया जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं। उनकी कैबिनेट में सिर्फ एशियाड मेडल की कमी है और वह इस बार इसे पूरा करने की कोशिश कर रही थीं।
स्नैच में चानू छठे स्थान पर रहीं
स्नैच वर्ग में उन्होंने 83 किग्रा का वजन उठाकर शुरुआत की लेकिन यह इस वर्ग में उनका एकमात्र वैध प्रयास रहा। वह 86 किग्रा उठाने के दो प्रयासों में विफल रहीं। अंतिम स्नैच में वह ‘स्क्वैट पाजीशन’ से उठ ही नहीं सकीं और आगे की ओर गिर गयी जिससे ‘बार’ उनकी पीठ पर गिर गया।
स्नैच में चानू छठे स्थान पर रहीं और तीन वैट लिफ्टर ने 90 किग्रा या इससे ज्यादा का वजन उठाया। दो बार की विश्व चैम्पियन चीन की जियांग हुईहुआ ने स्नैच में सर्वश्रेष्ठ 94 किग्रा का भार उठया जो चानू के प्रयास से 11 किग्रा ज्यादा था और यह खेलों का रिकॉर्ड भी है।
चानू को अपने कमजोर स्नैच की भरपायी क्लीन एवं जर्क स्पर्धा में करनी थी जिसमें भी वह अच्छा नहीं कर सकीं।
‘देश के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश की’
उन्होंने कहा, “मुझे यह दर्द जांघ की मांसपेशियों और दाहिनी ओर की हड्डियों में हो रहा है। मैंने कड़ी ट्रेनिंग की थी लेकिन इस दर्द के कारण मेडल नहीं जीत सकीं। मैंने देश के लिए मेडल जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका। मुझे बुरा लग रहा है।”
उन्होंने कहा, “मैं 2018 एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। एशियाई खेलों में मेडल जीतना मेरा सपना था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अब मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है।
स्नैच वार्म अप के दौरान दर्द शुरू हो गया था। सर (विजय शर्मा) ने मुझसे पूछा कि क्या मैं प्रतियोगिता से हट सकती हूं क्योंकि इससे गंभीर चोट लग सकती है। लेकिन मैंने मेडल की आस में खेलना जारी रखा।
दर्द के बाद भी मैं कम से कम ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के लिए क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा का भार उठाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रही।”
ये भी पढ़ें:
Yoga Business Tips: योग प्रोफेशनल बन कर सकते हैं बिज़नेस की शुरुआत, अपनाएं ये टिप्स
Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
asian games 2023, asian games weightlifting, weightlifting, mirabai chanu, india medals in asian games, asian games india medals,