Advertisment

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा और देवताले फाइनल में

Asian Games 2023: मौजूदा विश्व चैम्पियन ओजस देवताले ने परफेक्ट 150 स्कोर करके एशियाई खेलों में पुरूषों की व्यक्तिगत कंपाउंड...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत के तीन मेडल पक्के, वर्मा और देवताले फाइनल में

Asian Games 2023: मौजूदा विश्व चैम्पियन ओजस देवताले ने परफेक्ट 150 स्कोर करके एशियाई खेलों में पुरूषों की व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए जहां उनका सामना हमवतन अभिषेक वर्मा से होगा जिससे भारत का गोल्ड और सिल्वर मेडल पक्का हो गया।

Advertisment

तीरंदाजी में 3 मेडल पक्के

वहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम ने अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल करके हमवतन अदिति स्वामी को हराकर महिला कंपाउंड व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत के तीरंदाजी में तीन मेडल पक्के हो गए हैं और 7 अन्य स्पर्धाओं में भारतीय मेडल की दौड़ में हैं।

बर्लिन में दो महीने पहले सीनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले देवताले ने दक्षिण कोरिया के 7वीं यांग जाएवोन को 150.146 से हराया। उन्होंने 15 तीर पर परफेक्ट 150 स्कोर किया। वहीं वर्मा ने दक्षिण कोरिया के जू जाएहून को 147.145 से मात दी।

ज्योति की नजरें गोल्ड पर

महिला वर्ग में चार दौर के बाद एक अंक से आगे चल रही सीनियर विश्व चैम्पियन 17 वर्ष की अदिति की लय टूटी और ज्योति ने 149.146 से जीत दर्ज की। ज्योति को अपना आदर्श मानने वाली अदिति ने अगस्त में बर्लिन में सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में उसे 149.145 से हराया था।

Advertisment

पहले 6 तीर पर दोनों ने 60.60 स्कोर किया लेकिन तीसरे दौर में ज्योति की लय टूट गई। अदिति 10 का स्कोर बनाती रही लेकिन आखिरी दौर में चूकने का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा। अब वह ब्रॉन्ज़ मेडल के लिये खेलेंगी जबकि तीसरी बार एशियाई खेलों में उतरी ज्योति की नजरें पहले गोल्ड पर लगी होंगी।

दोनों खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

ज्योति ने 2018 में सिल्वर और 2014 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था। इससे पहले अदिति ने 15 तीरों में से सिर्फ एक अंक गंवाकर फिलीपींस की अमाया अम्पारो कोजुआंको को 149.146 से हराया। वहीं वर्ल्ड कप मेडल विजेता ज्योति ने कजाखस्तान की एडेल जेशेन्बिनोवा को 147.144 से मात दी।

पुरूष वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 2014 के सिल्वर मेडल विजेता वर्मा ने कजाखस्तान के आंद्रे टी को हराया। स्कोर 147.147 से बराबर रहने के बाद इनर 10 अधिक लगाने के कारण वर्मा को विजयी घोषित किया गया। वहीं देवताले ने 150 में से 150 स्कोर करके कजाखस्तान के अकबरअली कारबायेव को हराया।

Advertisment

ये भी पढ़ें :

Ratangarh Wali Mata Mandir Datia: देवी माता का चमत्‍कारी मंदिर, मिट्टी खाने से सांप का जहर हो जाता है बेअसर,जाने रहस्‍य

Surya Grahan 2023: इस दिन लगने जा रहा है साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, इन्हें रहना होगा संभलकर

SVPUAT Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Advertisment

Tea Garden Workers: प्रदेश के चाय बागान श्रमिकों को सरकार ने दिया तोहफा, जानिए क्या

Asian Games 2023: भारत ने पुरूषों की केनोए डबल्स 1000 मीटर में जीता ऐतिहासिक ब्रॉन्ज़, बैडमिंटन में भी फाइनल में

asian games india medals, asian games 2023, asian games archery, Ojas Deotale, abhishek verma, jyoti surekha vennam, aditi swami, india in asian games

asian games 2023 abhishek verma jyoti surekha vennam india in asian games asian games india medals aditi swami asian games archery Ojas Deotale
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें