Asian Games 2023: पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने रविवार को ट्रैप निशानेबाजी ईवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
महिला ट्रैप टीम ने भी जीता सिल्वर
पृथ्वीराज तोडइमान, काइनन चेनाई और जोरावर सिंह संधू की भारतीय तिकड़ी ने रविवार को शानदार शुरुआत के साथ एशियाई खेलों की ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में टीम गोल्ड मेडल जीता।
मनीषा कीर, प्रीति रजाक और राजेश्वरी कुमारी की महिला ट्रैप टीम भी सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही जिससे खेलों में भारतीय निशानेबाजी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी है।
भारतीय पुरुष टीम ने क्वालीफिकेशन दौर में 361 अंक जुटाए। खालिद अलमुदहाफ, तलाल अलरशीदी और अब्दुलरहमान अलफइहान की कुवैत की टीम ने 359 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि युहाओ गुओ, यिंक की औ युहाओ वैंग की चीन की टीम ने 354 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत फाइनल में भी जगह बनाई
भारतीय महिला टीम ने 337 अंक जुटाते हुए सिल्वर मेडल जीता। किंगनियान ली, सुइसुइ वू और शिनक्यु झेंग की चीन की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड 357 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। मारिया दमित्रियेंको, एझान दोसमगामबेतोवा और अनास्तासिया प्रिलेपिना (336) की कजाखस्तान की टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया।
पुरुष वर्ग में चेनाई (122) और जोरावर सिंह संधू (120) व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। महिला वर्ग के मनीष ने तीन अन्य निशानेबाजों के साथ टाई के बाद शूट ऑफ के जरिए फाइनल में जगह बनाई।
अदिति ने जीता सिल्वर मेडल
वहीं दूसरी तरफ भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एशियाई खेलों की महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी दिन रविवार को अपनी लय बरकरार नहीं रखी सकी और 73 का निराशाजनक कार्ड खेलकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। महिला गोल्फ में यह भारत का पहला मेडल है।
अदिति के पास तीसरे दौर के बाद तालिका में टॉप पर सात शॉट की बड़ी बढ़त थी। उन्होंने एक बर्डी के मुकाबले चार बोगी और एक डबल बोगी कर के इस बढ़त को गंवा दिया और दूसरे स्थान पर खिसक गयी।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: अदिति आखिरी दौर में फिसली, महिला गोल्फ में सिल्वर मेडल से होना पड़ा संतुष्ट
asian games 2023, asian games 2023 shooting, india in asian games, asian games india medals, prithviraj tondaiman, kynan chenai, zoravar singh sandhu, aditi ashok, shooting medal, india shooting