Advertisment

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में, पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी की जीत से की शुरुआत

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियाई खेलों के...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में, पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी की जीत से की शुरुआत

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और पहले से छठे स्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। भारत रविवार को जापान या कजाखस्तान के सामने होगा।

टक्कर का रहा मुकाबला

भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी हासिल की, फिर वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक से जीतकर भारत को बढ़त दिलायी।

दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया। निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गयी, पर उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया।

Advertisment

टेबल टेनिस में की जीत से शुरुआत

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की। एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी।

देश के टॉप रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया। भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी। महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

CG Pilgrimage Place: ये हैं छत्तीसगढ़ के 5 प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्‍थल, वीकेंड पर जरूर करें यहां की यात्रा

मप्र सरकार ने पत्रकारों की सुरक्षा पर कानून बनाने के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित की

Deccan Odyssey Luxury Train: कोविड-19 फैलने के बाद से पहली बार दौड़ी डेक्कन ओडिसी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी स्पा, बार

Advertisment

CG Election 2023: कांग्रेस समितियों की बैठकों का दौर शुरू, कुमारी शैलजा समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल

Olympics in Reel Life: इस अक्टूबर, मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित होगा फेस्टिवल, प्रस्तुत होगी फिल्में और तस्वीरे

asian games 2023, india vs chinese taiepei, indian volleball team, indian table tennis team 

asian games 2023 india vs chinese taiepei indian table tennis team indian volleball team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें