Advertisment

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम हारी

Asian Games 2023: अचंत शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीत दर्ज की जिससे...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम हारी

Asian Games 2023: अचंत शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीत दर्ज की जिससे भारतीय पुरुष टीम टेबल टेनिस एशियाई खेलों के प्री-क्वार्टर फाइनल में रविवार को कजाखस्तान को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराने में सफल रही।

Advertisment

टक्कर का रहा मुकाबला

महिला टीम को हालांकि प्री-क्वार्टर में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुषों में कजाखस्तान और भारत के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और निर्णायक मैच में शरत एडोस केन्झिगुलोव से शुरूआती दो गेम हार गये थे। उन्होंने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया।

शरत ने इस करीबी मैच को 5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से अपने नाम किया। इससे उन्हें टीम के शुरुआती मुकाबले में गेरासिमेंको किरिल से 3-1 (11-8, 9-11, 11-6, 11-8) से हार का सामना करना पड़ा था। जी साथियान और हरमीत देसाई की जीत ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

अब कोरिया से होगा सामना  

साथियान ने एडोस को 3-0 (14-12, 11-8, 11-4) जबकि हरमीत ने कुरमांगलियेव एलन को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराया। साथियान हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय जारी नहीं रख सके। किरिल ने उन्हें 3-2 (11-5, 9-11, 11-9, 5-11, 11-5) से हार कर स्कोर 2-2 कर दिया।

Advertisment

क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना कोरिया से होगा जिसे अंतिम 16 में बाई मिला है। महिला वर्ग में अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा। अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

सुतीर्थ मुखर्जी एकमात्र मैच जीती

सुतीर्थ मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही। स्पर्धा के शुरूआती मुकाबले में थाईलैंड की उरावं परानन ने मनिका को 3-0 ( 11-7, 11-1, 13-11) से हराया। अयहिका और सुतीर्था ने इसके बाद अपने अपने मैच जीत कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

अयहिका ने सुथासिनी एस. को 4-1 (18-16, 11-7, 13-15, 11-9) ये हराया जबकि सुतीर्था ने खेतखुआं तमोलवान को 3-2 (11-1, 9-11, 3-11, 11-7, 11-7) से शिकस्त दी। अयहिका हालांकि अपने दूसरे एकल मुकाबले में उरावं परानन की चुनौती से पार पाने में विफल रही।

Advertisment

भारतीय खिलाड़ी को 2-3 (12-10, 4-11, 11-5, 4-11 3-11) से हार का सामना करना पड़ा। टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाने का दारोमदार अब मनिका के कंधे पर था पर वह सुथासिनी एस. से मात खा गयी। सुथासिनी ने भारत की शीर्ष खिलाड़ी को 3-1 (12-10, 8-11, 7-11, 6-11) से हराया।

ये भी पढ़ें: 

AIIMS Patna Recruitment 2023: AIIMS पटना में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

ECIL Recruitment 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इस पद पर निकाली बंपर भर्ती, कल से कर सकेंगे आवेदन

Advertisment

Asian Games: भारतीय महिला एयर राइफल टीम ने जीता सिल्वर, रमिता ने भी जीता ब्रान्ज़

Chanakya Niti: बिना लड़े इस तरह करें दुश्मनों को ध्वस्त, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

Asian Games 2023: वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम फाइनल में, इस टीम के साथ होगा अगला मुकाबला

asian games 2023, men's table tennis, women's table tennis, indian tennis team

asian games 2023 indian tennis team men's table tennis women's table tennis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें